गौतम गंभीर अब किसी हाल में नहीं करेंगे बर्दाश्त, कप्तानी की रेस में दौड़ रहे इस खिलाड़ी का पत्ता होगा साफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir अब किसी हाल में नहीं करेंगे बर्दाश्त, कप्तानी की रेस में दौड़ रहे इस खिलाड़ी का पत्ता होगा साफ

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। हार्दिक पंड्या को जहां टी20 टीम का कप्तान माना जा रहा था, वहीं अचानक सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी दे दी गई। बीसीसीआई के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था। ऐसे ही अब कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे एक और खिलाड़ी का पत्ता साफ होता दिख रहा है।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को कर सकते हैं कप्तान बनने की रेस से बाहर

भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में इसका आगाज हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन ने सभी को काफी निराश किया।

वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। शुभमन गिल की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद भारतीय फैंस दावा कर रहे हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर  (Gautam Gambhir) उन्हें कप्तान बनने की रेस से बाहर कर सकते हैं। दरअसल, युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

रन बनाने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल इस समय कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। इसकी वजह से उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया और उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी।

लेकिन अभी तक वह  (Shubman Gill) अपनी फ़ॉर्म में वापसी नहीं कर पाए हैं। दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। 2024 में भारत के लिए 28 मैच खेलते हुए शुभमन गिल 821 रन बननें में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकल। जबकि पिछले साल यानी 2023 में उन्होंने 42 मैच में 2154 रन बनाए थे।

पिछले साल बल्ले ने काटा था बवाल

इसमें सात शतक और दस अर्धशतक शामिल थे। इस बीच उन्होंने कुछ शतक को दोहरे शतक में भी तब्दील किया था। शुभमन गिल की फ़ॉर्म में अचानक गिरावट आ जाने की वजह से भारतीय फैंस काफी निराश हो गए हैं। अगर उन्होंने जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम इंडिया प्रबंधन किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकता है। मालूम हो कि रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने वनडे मैच में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

यह भी पढ़ें: ज़हूर खान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयानIND vs BAN पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा हुए इतने रन बनाकर आउट 

Gautam Gambhir indian cricket team shubman gill