इस खिलाड़ी को भारत का सुनील नरेन बनाएंगे गौतम गंभीर, गेंदबाज से सीधा बनाएंगे ओपनर, जीतेंगे ICC ट्रॉफी

author-image
Mohit Kumar
New Update
इस खिलाड़ी को भारत का सुनील नरेन बनाएंगे Gautam Gambhir, गेंदबाज से सीधा बनाएंगे ओपनर, जीतेंगे ICC ट्रॉफी

क्या अब युजवेन्द्र चहल ओपन करेंगे या कुलदीप यादव? गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेडकोच बनने से मजाक में ही सही लेकिन सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने तूल पकड़ा हुआ है। हो भी क्यों नहीं, सुनील नरेन से ओपन करवाकर गंभीर ने 2 आईपीएल खिताब अपने नाम के लिए हैं। ऐसा ही प्रयोग वो टीम इंडिया के साथ भी कर सकते हैं। लेकिन चहल-कुलदीप ओपनिंग तो बिल्कुल नहीं करेंगे। हालांकि 1 ऐसा खिलाड़ी है जो भारत का सुनील नरेन साबित हो सकता है।

Gautam Gambhir करेंगे बड़ा प्रयोग

  • 26 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहली बार टीम इंडिया के साथ नजर आने वाले हैं।
  • रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टी20 में भारत को फिर से एक मजबूत दल का गठन करना है जो 2 साल बाद भारत में ही होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बन सके।
  • इसके लिए गंभीर कई प्रयोग करते हुए नजर आ सकते हैं। खास तौर से सलामी जोड़ी में उलटफेर देखने को मिल सकता है।
  • अभी तो ये गाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के आजू-बाजू घूम रही है।
  • लेकिन अगर गंभीर (Gautam Gambhir) चाहे कि एक ऐसे खिलाड़ी से ओपनर करवाया जाए जो गेंदबाजी भी करता हो तो वो कौन होगा।

इस गेंदबाज को बनाएंगे ओपनर

  • वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं।
  • ऑफ स्पिन के साथ साथ लंबे-लंबे सिक्स लगाने की क्षमता वाले इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी कौशल को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए ओपनर बनाया जा सकता है। गंभीर (Gautam Gambhir) तो इसमें माहिर है ही।
  • आपको जानकारी हैरानी भी होगी कि सुंदर 1 बार टीम इंडिया के लिए ओपन भी कर चुके हैं। बात 27 सितंबर 2023 की है, ऑस्ट्रेलिया टीम भारत आई थी।
  • सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा थ। तब सुंदर को ओपन करने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 1 चौका और छक्के की मदद से 18 रन बनाए। बता दें कि ये टी20 नहीं बल्कि वनडे मैच था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सुंदर का कहर

  • वाशिंगटन सुंदर फिलहाल शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर गए हुए हैं।
  • पहले ही मैच में उन्होंने 27 रन ki पारी खेली थी, जो भारत की जीत में काम तो नहीं आई।
  • लेकिन आखिरी ओवर तक उम्मीद जरूर जगाए रखी थी। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अबतक खेले गए 4 टी20 मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किये हैं।
  • रवींद्र जडेजा की जगह को भरने के लिए उन्हें टी20 मे इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - शुरू होते ही खत्म हुआ धोनी के शिष्य का करियर, अब ब्लू जर्सी पहनना नहीं होगा नसीब, हर ओवर में लुटाता है 10 से ज्यादा रन

Gautam Gambhir Washington Sundar Sunil Narine