New Update
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को भारतीय टीम के अगले हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो टीम में कई सारे बदलाव भी देखनो को मिलेंगे. कई खिलाड़ियों की वापसी भी संभव मानी जा रही है, जो कई सालों से टीम इंडिया से दूर हैं. वहीं एक खिलाड़ी की वापसी टेस्ट क्रिकेट में हो सकती है, जो 6 साल से भारतीय टीम से दूर है. ये खिलाड़ी मौजूदा समय में वनडे और टी-20 में अहम भूमिका में है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट से कोसों दूर है.
6 साल बाद Gautam Gambhir कराएंगे वापसी
- भारतीय टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी संभव मानी जा रही है. उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में खेला था.
- इसके बाद वे कभी भी भारतीय टेस्ट टीम में नज़र नहीं आए. हालांकि अब गंभीर के हेड कोच बनते ही पंड्या ,टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.
- पंड्या ने साल 2018 के बाद टेस्ट प्रारूप से दूर हो गए थे. लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए उतरेगी.
इसलिए हार्दिक ने बनाई थी दूरी
- बताते चलें की हार्दिक पंड्या साल 2018 में इंजरी का शिकार हो गए थे. लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहे पंड्या ने बाद में वापसी की लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच से दूरी बना ली.
- पंड्या ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताते हुए कहा था कि उनकी फिटनेस टेस्ट क्रिकेट के लिए अब योग्य नहीं है. वे लंबे स्पेल नहीं डाल सकते हैं. टे
- टेस्ट प्रारूप में बतौर गेंदबाज़ लंबे स्पेल करने होते हैं. हालांकि अब गंभीर उन्हें टेस्ट प्रारूप में लाने की कोशिश कर सकते हैं.
ऐसा रहा प्रदर्शन
- भारत के लिए हार्दिक ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया. इसके एक साल बाद ही उन्होंने इस प्रारूप से दूरी बना ली.
- भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए पंड्या ने 31.29 की औसत के साथ 532 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक शामिल है. वहीं 11 मैच में 17 विकेट अपने नाम किया.
- श्रीलंका के खिलाफ पंड्या ने पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया था. फिलहाल पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सफेद गेंद फॉर्मेट में उपकप्तानी के अलावा एक अहम ऑलराउंडर की भूमिका में हैं.