Cheteshwar Pujara की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी, इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, गौतम ने कर लिया फैसला
Published - 03 May 2025, 02:18 PM | Updated - 03 May 2025, 02:27 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उनकी वापसी की आवाजे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों टेस्ट सीरीज में हार के बाद से उठ रही है. खबरों की मानों तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. इसके बारे में खुद उन्होंने हालिया बयान देकर संभावनाएं तेज कर दी हैं.
जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकते हैं. एक खिलाड़ी पिछले 9 साल से भारतीय क्रिकेट में वापसी की रहा देख रहा है. आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं इन दो प्लेयर्स के बारे में...
Cheteshwar Pujara की इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती वापसी ?
टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज WTC के आगामी चक्र से पहले काफी महत्वपूर्व होगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने सबसे अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज को वापसी का कॉल दे सकता है. हाल ही में खुद पुजारा ने इंग्लैंड दौरे की बात करते हुए बयान दिया है कि अगर टीम इंडिया को उनकी जरूरत होगी तो वो इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
उस खिलाड़ी का नाम चेतेश्वर पुजारा है. जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें 1778 रन उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ निकले हैं. इस टीम के खिलाफ उनका औसत 40 का है. ऐसे में कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं, इंग्लैंड दौरे पर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है,
गौतम गंभीर इन 2 खिलाड़ियों को कर सकते हैं नजरअंदाज
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बार उन्हें लाल बॉल क्रिकेट से हटाए जाने की मांग उठनी लगी थी. ऐसे में गंभीर के पास अपने आप को इस टेस्ट सीरीज में साबित करने का सुनहरा मौका होगा.
लेकिन, उससे पहले वह बोर्ड के सामने उन खिलाड़ियों नाम सजेस्ट कर सकते हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जा सकता है. लेकिन अगर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इस दौरे पर टीम में शामिल किया जाता है तो करूण नायर और अजिंक्य रहाणे का पत्ता कट सकता है.
अजिंक्य रहाणे और करूण नायर की वापसी मुश्किल !
भारतीय बल्लेबाज करूण नायर का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने घरेलू सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक सीजन में 9 शतक बनाए. जबकि आईपीएल में 3 साल बाद वापसी करते हुए धमाकेदार 89 रनों का पारी खेली थी. जिसके बाद माना जा रहा है उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
लेकिन, टीम में पहले से सीनियर खिलाड़ियों की भरमार है, उनका इंग्लैंड दौरे पर चुना जाना संभव नहीं दिख रहा है. जबकि अजिंक्य रहाणे को भी निराशा हाथ लग सकता है. बता दें कि रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
Tagged:
cheteshwar pujara karunnair GautamGambhir Ind vs Eng