New Update
IND vs BAN: टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इस दौरान मोहम्मद सिराज के साथ एक नया गेंदबाज गेंदबाजी करता नजर आएगा। यानी वह बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहा है। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं?
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी
- बता दें कि जसप्रीत बुमराह को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता बुमराह को आराम दे सकते हैं।
- वह न्यूजीलैंड सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। मोहम्मद शमी फिलहाल एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं। दरअसल शमी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं।
- वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी।
- ऐसे में बीसीसीआई उन्हें मैदान पर उतारने की जल्दबाजी नहीं करना चाहता, इसलिए उन्हें यह आराम मिलेगा।
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका
- यानी साफ है कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम देने की जगह मोहम्मद सिराज के साथ किसी और गेंदबाज को यह मौका मिलेगा।
- इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय चयनकर्ता अर्शदीप सिंह को यह मौका दे सकते हैं।
- इसकी वजह यह है कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अर्शदीप सिंह को लगातार भारत के लिए सभी फॉर्मेट में मौके मिल रहे हैं। हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया था।
तीसरे गेंदबाज के लिए तीन गेंदबाजों में रेस
- अर्शदीप सिंह के अलावा अगर दूसरे गेंदबाजों की बात करें तो आकाशदीप सिंह, खलील अहेनद और मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में चुने जाने के लिए इन तीनों में रेस काफी है। मालूम हो कि आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
- खलील फिलहाल टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं। इसके अलावा मुकेश कुमार बैकअप के तौर पर टीम मैनेजमेंट से जुड़े हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि इनमें से किसे मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान के दिल में हुआ छेद, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी