अजीत अगरकर ने नए कप्तान के लिए इन 4 नामो को बढ़ाया आगे, अब हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर लेंगे अंतिम फैसला
Published - 09 Jul 2024, 12:06 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) श्रीलंका दौरे से पहले नए हेड के नाम का ऐलान देगा. रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम फाइनल कर लिया गया है. बस अधिकारिक पुष्टी होनी बाकी है.
वहीं टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके बाद इस प्रारूप में टीम का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा? उसकी कवायद अभी से तेज हो गई है. लेकिन, सुत्रों की माने तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 4 नामों को फाइनल कर लिया है. जिनमें किसी एक प्लेयर को कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है.
नए कप्तान पर Gautam Gambhir की ली जा सकती है राय
- जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ भेजा गया है.
- इस दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर जाना है. इस सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुट सकते हैं.
- यह उनका भारतीय टीम के साथ पहला असाइनमेंट होगा. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के बाद टी20 से संन्यास ले चुके हैं.
- श्रीलंका के खिलाफ रोहित की गैर-मौजूदगी में कप्तान कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
- लेकिन, खबर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान को लेकर अपनी लिस्ट तैयार कर ली है. जो बीसीसीआई को सौंप सकते हैं.
इन 4 खिलाड़ियों के नाम पर किया जा सकता है विचार
- श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है.
- सुत्रों की मानी तो इस दौरे पर केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का नाम रेस में बना हुआ है.
- इनमें किसी प्लेयर को टीम इंडिया को लीड़ करने का चांस करने का मौका मिल सकता है.
- ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं.
गंभीर की KKR से हो चुकी है विदाई
- सोशल मीडिया पर गंभीर की एक वीडियो सुर्खियों में बनी हुई है. जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का KKR से फेरवल हो चुका है.
- अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ फेयरवेल वीडियो बनवा लिया है.
- बता दें कि KKR ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी उनके कार्यकाल में जीती थी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर मेंटॉर नियुक्त किया था.
Tagged:
Ajit Agarkar indian cricket team Gautam Gambhir