Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे. क्योंकि, दोनों खिलाड़ी टीम विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युवा सेना के साथ मैदान में उतरेंगे.
Gautam Gambhir इन 3 विकेटकीपर को कर सकते हैं शामिल
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बतौर हेड कोच यह दूसरी टी20 सीरीज होगी. पहली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत मिली थी.
- इस घरेलू टी20 सीरीज में गंभीर 3 विकेटकीपर के साथ मैदान में उतर सकते हैं. क्योंकि, ईशान किशन ने दलीप शतक जड़ अपनी दावेदारी पेश कर दी हैं.
- उन्हें भी इस सीरीज में वापसी करते हुए देखा जा सकता हैं. जबकि ऋषभ पंत का चयन होना तया हैं. उन्होंने अभी तक कमाल की बैटिंग की है.
- जबकि बैकअप के रूप में खराफ फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता हैं.
सुर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान
- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान कौन होगा? यह सवाल दोबारा से सामने आने लगा हैं. क्योंकि, 27 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा.
- उससे पहले चयनकर्ताओं को स्क्वाड का ऐलान करना हैं. जिसमें साफ हो जाएगा कि इस सीरीड में टीम को लीड क्यों करने वाला है.
- बता दें कि हार्दिक पांड्या लगातार इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को सर्वसमत्ति से कप्तान चुना गया था.
- ऐसे में चयनकर्ता कोई बड़ा फेरवदल ना करते हुए सूर्या को ही कैप्टेंसी का जिम्मां सौंप सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मुशीर खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े: नौसिखिया गेंदबाज के 1 ओवर में 5 चौके जड़ किंग बने बाबर आज़म, सोशल मीडिया पर छलका गेंदबाज का दर्द, कही ये बात