New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमान संभाली. बतौर हेड कोच उनकी यह पहली सीरीज थी. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती 2 मैच जीत लिए हैं.
इसी के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त बना ली. वहीं इस दौरे के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ी को बाहर कर अपने करीबी की वापसी कर सकते हैं.
Gautam Gambhir केकेआर के इस खिलाड़ी को देंगे मौका
- भारत और बांग्लादेश के बीच सितंबर में 2 मौचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. WTC 2025 के फाइनल से पहले यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर प्लेयर्स की वापसी होगी.
- वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर हेड कोच टीम के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आएंगे. टेस्ट सीरीज में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर की वापसी पर पत्ता कटना तय
- श्रेयस अय्यर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन इस बीच उनकी कमर की पुरानी इंजरी उबर आई थी. जिसके उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया था. लेकिन, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है.
- लेकिन, उनकी वजह से मध्य क्रम से सरफराज खान का पत्ता कट सकता है. सफराज को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था.
- उन्होंने शानदार प्रर्दशन करते हुए 3 टेस्ट की 5 पारियों में 200 रन बनाए थे इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले.
अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में निभा सकते हैं अहम किरदार
- पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. जिसमें मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है. अय्यर टीम के लिए अहम किरदार अदा कर सकते हैं. वनडे प्रारू में उनके कमाल के आंकड़े हैं.
- उन्होंने भारत के लिए 59 मैच खेले हैं. जिनकी 54 पारियों में करीब 50 की औसत से 2383 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़े: IND vs SL: दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक-रिंकू समेत 3 खिलाड़ियों को गंभीर ने किया बाहर