Gautam Gambhir: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के मैदान पर प्लेयर्स को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. गंभीर ने 19 सितंबर से खेले जाने वाले टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक मास्टर प्लान तैयार किया है.
उन्होंने बांग्लादेश को फंसाने के लिए ऐसा जाल बिछाया है. जिसमें मेहमान टीम अपने आप को किसी भी हाल में फंसने से नहीं बचा पाएगी. उन्होंने अचानाक एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख देगा. आइए जानते हैं उस भारतीय धुरंधर के बारे में...
Gautam Gambhir ने चला मास्टर स्ट्रोक्स
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फैंस को सरप्राइज देने के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान लगातार प्लान बनाते रहते हैं.
- उन्हें , केकेआर मेंटॉर रहते आईपीएल में ऐसा करते हुए कई बार देखा जा चुका हैं. वहीं अब गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ एक नई चाल चल दी है.
- अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया. बता दें कि उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jjasprit Bumrah) को ब्रेक से वापस बुला लिया.
- गंभीर का यह मास्टर स्ट्रोक्स बांग्लादेश की टीम पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि, बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने का दमखम रखते हैं.
जसप्रीत बुमराह है भारत के मैच विनर
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय मॉर्डन क्रिकेट में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में एक हैं.
- विश्व क्रिकेट के बल्लेबाज बुमराह के सामने पानी भरते हैं. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में बुमराह ने वहां से मैच जीताया था.
- जहां से क्रिकेट प्रेमियों ने हार मान ली थी. क्योंकि, 30 गेंदों में 30 रन बनाकर अफ्रीका अराम से जीत जाता.
- लेकिन, भारत के पास काबिल गेंदबाज जस्सी था. जिसने अपने देश का झंडा बुलंद करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया और 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने.
- वहीं अब बुमराह का कहर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्टसीरीज में देखने को मिल सकता हैं.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े: ”वो सचिन से कम नहीं”, IND vs BAN मैच से पहले इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शुभमन गिल को बताया अगला मास्टर-ब्लास्टर