IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर करवा सकते हैं बाबा इंद्रजीत की एंट्री, इस खिलाड़ी से करेंगे रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 19 सितंबर को चेन्नई में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते नजर आए। बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले मैच के लिए ही टीम का ऐलान किया है। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे टेस्ट मैच में अपने चेले बाबा इंद्रजीत की एंट्री करवा सकते हैं।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी की जगह दे सकते हैं बाबा इंद्रजीत को मौका

  • 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खूब मेहनत करते दिखाई दिए हैं।
  • IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में भारतीय चयनकर्ताओं की कुछ खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। युवा बल्लेबाज़ शुबमन गिल उनमें से एक होंगे। वनडे क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है।
  • साल 2024 में टीम इंडिया के लिए दस मुकाबले खेलते हुए वह 41.05 की औसत से सिर्फ 821 रन बना पाए हैं। इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक ही निकले हैं।

साल 2024 में रहा है फ्लॉप

  • ऐसे में अगर शुभमन गिल IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाते हैं तो दूसरे मुकाबले में उनकी जगह बाबा इंद्रजीत को मौका दिया जा सकता है। 30 वर्षीय बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है।
  • दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले और दूसरे राउंड में वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं।
  • फर्स्ट क्लास के 77 मैच में उनके नाम 5440 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 53.86 का रहा। बाबा इंद्रजीत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार बेहतरीन पारियां खेली है।

बाबा इंद्रजीत के पास है गेंदबाजी करने की काबिलियत

  • बाबा इंद्रजीत ने अपनी बल्लेबाजी की तकनीक से सभी को काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा उनके पास स्पिन गेंदबाजी करने का भी हुनर है। वह अपनी गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं।
  • बता दें कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर के लिए डेब्यू किया था।
  • हालांकि, इसमें वह कुछ खस नहीं कर पाए और उन्हें प्लेइंग से बाहर कर दिया गया। लेकिन अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे टेस्ट मैच के लिए उन पर भरोसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में दनादन रन बनाकर इस खिलाड़ी ने फिर खटखटाया टीम का दरवाजा

यह भी पढ़ें: बाबा इंद्रजीत की तूफ़ानी पारी की फैंस ने की थी तारीफ KKR के इस बल्लेबाज ने काटा बवाल 

Gautam Gambhir indian cricket team IND vs BAN Baba Indrajith