मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर बाहर, कोच गंभीर अपने गोल्डन बॉय को देंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका

Published - 19 Jul 2025, 01:02 PM | Updated - 19 Jul 2025, 01:35 PM

Karun Nair 8

Karun Nair: लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए परिस्थितियां लगातार चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं। पिछले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके चलते उसको श्रृंखला में अपनी दूसरी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।

इसके चलते भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ भी गई है। ऐसे में अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम का लक्ष्य मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीतना है। लेकिन इससे पहले उम्मीद की जा रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर 33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर अपने गोल्डन बॉय को मौका दे सकते हैं।

Karun Nair होंगे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर (Karun Nair) को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को सीरीज में वापसी के लिए एक नए संतुलन की तलाश है।

ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर जगह करुण नायर को ड्रॉप कर अपने 'गोल्डन बॉय' वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज को इस इंग्लैंड दौरे पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन उन्होंने अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।

Karun Nair ने किया निराशा

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर (Karun Nair) टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे थे। लगभग आठ सालों के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका दिया था, लेकिन वह इसे भुनने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट मैचों में उनका स्कोर क्रमशः 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन रहा।

उनके इस बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने हर किसी को निराश किया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले टेस्ट से ड्रॉप हो सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में वॉशिंगटन सुंदर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मोर्चा संभाल सकते हैं। हालांकि, उन्हें आज तक इस पोजीशन पर बैटिंग करने का मौका नहीं मिला है।

टीम में करवाई थी सप्राइज़ एंट्री

गौरतलब यह है कि पिछले साल न्यूजीलैंड टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी, जिसमें गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर की सप्राइज़ एंट्री करवाई थी। लगभग तीन सालों के बाद उनकी टीम में वापिस हुई थी। इसके चलते उन्हें अब भारतीय हेड कोच का ‘गोल्डन बॉय’ माना जाता है।

इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें कुलदीप यादव से पहले प्लेइंग इलेवन में तवज्जो दी जा रही है। वाशिंगटन सुंदर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.92 की औसत से 545 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट झटकी। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 7/39 का रहा।

  • Karun Nair के फ्लॉप शो के चलते बाहर होने की संभावना: इंग्लैंड दौरे पर लगातार असफल रहे करुण नायर (Karun Nair) ने तीन टेस्ट में 6 पारियों में सिर्फ़ 131 रन बनाए। इसके बाद उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है।
  • गंभीर के ‘गोल्डन बॉय’ वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका: हेड कोच गौतम गंभीर वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर आज़मा सकते हैं। सुंदर को रणनीतिक रूप से एक ऑलराउंड योगदान देने वाला खिलाड़ी माना जा रहा है।
  • तीसरे नंबर पर पहली बार उतरेंगे वॉशिंगटन सुंदर: वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट करियर में पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी का मौका मिलने की संभावना है, जहां वो शीर्ष क्रम को मजबूती दे सकते हैं।
  • सुंदर की टेस्ट परफॉर्मेंस शानदार रही है: 11 टेस्ट में सुंदर ने अब तक 545 रन और 30 विकेट झटके हैं। 38.92 की औसत और 7/39 के बॉलिंग फिगर ने उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है।
  • गंभीर ने न्यूजीलैंड सीरीज में भी दिलाया था मौका: 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी गौतम गंभीर ने सुंदर की चौंकाने वाली वापसी करवाई थी, जिससे उनका भरोसा इस खिलाड़ी पर साफ झलकता है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू का टूटा सपना, गौतम गंभीर ने प्लेइंग-XI से बाहर कर इस 5 टेस्ट खेलने वाले को दी एंट्री

Tagged:

team india Gautam Gambhir karun nair Washington Sundar Manchester Test
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर