लॉर्ड्स टेस्ट में बाद इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले को देंगे डेब्यू का मौका

Published - 12 Jul 2025, 11:03 AM | Updated - 12 Jul 2025, 11:49 AM

Rishabh Pant 23

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ो पर जमकर कहर बरपाया है। इस दौरान वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे हैं। लेकिन अब उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों से बाहर होना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में गौतम गंभीर अपने चेले को मौका दे सकते हैं। आइए इस लेख के जरिये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....

Rishabh Pant होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर

10 जुलाई से इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को दी गई है। इस भिड़ंत को जीतने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का अगला यानी चौथा मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आखिरी दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में 24 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। लगातार तीन मैच में ड्राप होने के बाद उनके पास इस मुकाबले में अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका है।

लीड्स में ऋषभ पंत ने मचाया था धमाल

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के गेंदबाज़ो पर काल बनकर टूटे। उन्होंने दोनों परियों में शतक जड़ ऐतहासिक प्रदर्शन किया। पहली पारी में उनके बल्ले से 134 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वह 118 रन बना पाए। फिर दूसरे मैच में उन्होंने 25 और 65 रन बनाए। लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी खबर आई है।

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें विकेटकीपिंग छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद ऋषभ पंत पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए आए। मगर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें रेस्ट देने के लिए अंतिम दो मैच से ड्राप किया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

गौरतलब यह है कि गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। 25 वर्षीय खिलाड़ी को भारतीय टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया गया है। ध्रुव जुरेल घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी, इंडिया ए और आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में वह बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में ही प्रभावशाली नजर आए हैं। इसके अलावा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने दमदार बल्लेबाज़ी की थी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल बल्लेबाज़ी में स्थितरता प्रदान करना चाहेंगे। बता दें कि उन्होंने अभी तक इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। लिहाजा, अगर उन्हें अगले मैच में मौका मिलता है तो वो उनका इंग्लैंड में डेब्यू मैच होगा।

  • ऋषभ पंत की चोट: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर के दौरान विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उंगली चोटिल हो गई, जिससे वे शेष दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
  • ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की संभावना: कोच गौतम गंभीर ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका दे सकते हैं, जो बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ हैं।
  • जुरेल का दमदार रिकॉर्ड: रणजी ट्रॉफी, इंडिया ए और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं; शांत, शानदार और स्थिर बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते हैं।
  • मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा बदलाव संभव: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Gautam Gambhir rishabh pant Ind vs Eng Dhruv Jurel England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर