बांग्लादेश के खिलाफ गौतम गंभीर खेलेंगे बड़ा दांव, शिवम-हार्दिक को बाहर कर KKR के इन 2 खिलाड़ियों की कराएंगे एंट्री
By Alsaba Zaya
Published - 23 Jul 2024, 11:17 AM

Table of Contents
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के हेड कोच का चार्ज संभाल चुके हैं. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टीम 22 जुलाई को रवाना हो चुकी है. इस दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है, जबकि केकेआर के दो खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है.
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का कटेगा पत्ता!
- बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को मौका मिलने की संभावना कम है. गौतम गंभीर इन दो खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. दरअसल दोनों खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं.
- ऐसे में हार्दिक और दुबे श्रीलंका दौरे पर खराब प्रदर्शन करते हैं तो इनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाना है.
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक और दुबे की जगह पर केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल कर सकते हैं.
- दोनों खिलाड़ी इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2024 में वरुण और अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
- केकेआर की ओर से वरुण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ी भी हैं, जबकि अय्यर ने टीम के लिए इस सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए कई अहम पारियां खेली हैं. ऐसे में दोनों की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है.
कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
- केकेआर के लिए वरुण ने कमाल की गेंदबाज़ी की और विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान भी किया. वरुण ने 15 मैच की 14 पारियों में 21 विकेट चटकाए और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.
- वहीं वेंकटेश अय्यर ने 14 मैच में 46.25 की औसत के साथ 370 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोके हैं.
Tagged:
kkr Gautam Gambhir Varun Chakaravarthy BAN vs IND team india IND vs BAN Venkatesh iyer