गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही ऋषभ पंत के भाई की चमकी किस्मत, श्रीलंका दौरे पर मिला बड़ा मौका

Published - 13 Jul 2024, 11:38 AM

RISHABH PANT

Rishabh Pant: पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। एक मजबूत टीम तैयार करने के लिए वह ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल कर सकते हैं जिन्हें भारतीय चयनकर्ता लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बड़े भाई को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। इस खिलाड़ी को लगभग तीन साल से इग्नोर किया जा रहा है।

Rishabh Pant के भाई को गौतम गंभीर देंगे टीम में जगह!

  • टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे के खत्म होने में एक ही दिन बचा है। रविवार यानी 14 जुलाई को पांच मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
  • इसके कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने वाली है, जहां गौतम गंभीर अपने मुख्य कोच के कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ब्रॉड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका दौरे के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक टीम का ऐलान हो जाएगा।

श्रीलंका दौरे पर मिलेगा मौका?

  • हालांकि, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भाई को श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए मौका दे सकते हैं।
  • लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा श्रीलंका दौरे के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। दरअसल, गौतम गंभीर की योजना टी20 टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है।
  • इस कड़ी में नीतिश राणा के लिए भी भारतीय टीम के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2021 में भारत की जर्सी में देखा गया था।

Rishabh Pant की बहन बांधती है इस खिलाड़ी को राखी

  • इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। नीतिश राणा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत साबित करने का पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने एक वनडे मैच और दो टी20 मैच में क्रमशः 7 रन और 15 रन ही बनाए हैं।
  • हालांकि, अब गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद नीतिश राणा की किस्मत चमक सकती है। बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत नीतिश राणा को अपना भाई मानती है। वह केकेआर के इस खिलाड़ी को राखी भी बांधती है।
  • इतना ही नहीं, नीतिश राणा, उनकी पत्नी सांची और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत एक साथ काफी टाइम स्पेन्ड करते हैं। तीनों को कई बार ट्रिप पर चिल करते हुए भी देखा गया है।

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: 1 नहीं, बल्कि 6 बार टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाकर PCB ने करवाया है हमला, सचिन पर तो मारे थे पत्थर, फाड़ दी थी जर्सी

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir nitish rana rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर