New Update
Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस विदेशी दौरे पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम इंडिया के साथ होंगे. श्रीलंका के बाद गंभीर का यह दूसरा विदेशी दौरा होगा. ऑस्ट्रेलिया में कंडीशन भारत के लिए बिल्कुल अलग होगी.
गंभीर यहां पर काफी क्रिकेट खेले हैं. वह भली-भांती जानते हैं कि ऑस्ट्रलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना काफी चुतौतिपूर्ण होता है. लेकिन, गंभीर ने एक खास प्लान तैयार किया है जिससे कंगारू को उन्हीं के घर में घूसकर धूल चटाई जा सकती है. बता दें कि भारत यह करिश्मा साल 2021 में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में में कर चुका है. अब गंभीर इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देकर इस कहानी को दोबारा दोहरा सकते हैं
Gautam Gambhir इस प्लेयर को चांस देकर बिछाएंगे जाल
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी अपने अनुशासन के लिए नहीं बल्कि खास रणनीति बनाने के लिए बखूबी जाने जाते हैं.
- आईपीएल में देखा जा चुका है गंभीर मैदान के बाहर से ऐसा प्लान तैयार करते हैं कि सामने वाली टीम से हारा हुआ मैच जीतकर ले जाते हैं.
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है,
- फैंस अगर एशेज सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज में दिलचस्पी रखते हैं तो वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है.
- गंभीर नहीं चाहेंगे कि उनके नेतृत्व में भारत को कंगारूओं से हार मिले. उसके लिए वह बाएं हाथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैदान में उतार सकते हैं.
अर्शदीप सिंह हो सकते हैं तुरूप का इक्का साबित
- अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चतुर गेंदबाजों में एक हैं. वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वेरिएशन के साथ गेंदबाजी करने की कला रखते हैं.
- टी20 विश्वकप 2024 में देखा गया था कि अर्शदीप सिंह के कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने एक ओवर में 6 की 6 गेंदें अलग प्रकार से करने की कोशिश की.
- जिसकी वजह से विपक्षी टीम के बल्लेबाज रन बनाने में मशक्कत करते दिखे. खासकर अंतिम ओवरों में.
- क्योंकि, अर्शदीप डेथ ओवरो में यॉर्कर स्पेशलिस्ट हैं. उनकी सटीक यॉर्कर किसी बड़े बल्लेबाज का काम तमाम कर सकती है.
- ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का चांस दें सकते हैं.
पर्थ और मेलबर्न की पिचों पर अर्शदीप उड़ा सकते हैं गर्दा
- ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को बोलबाला देखने को मिलता है. जहां बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह का बोलबाला देखने को मिल सकता है.
- बाए हाथ के मिचेल स्टार्क को देखा गया है कि वह पर्थ और मेलबर्न की पिच पर अपनी स्विंग के दम कहर भरपाते हैं.
- अर्शदीप भी गेंद को पिच के दोनों तरफ स्विंग कराने की कला रखते हैं. लम्बाई अधिक होने के कारण उन्हें उछाल काफी मिलता है.
- जबकि ऑस्ट्रेलिया पिच उछाल भरी होती है जहां अर्शदीप की बाउंसर कंगारू बल्लेबाजों का काल साबित हो सकती है.
- बता दें कि अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए भी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन, उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है.
- उन्होंने 16 मैचों की 28 पारियों में 49 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वह 1 बार 4 और 1 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं.