मैनचेस्टर टेस्ट से नितीश रेड्डी बाहर, 7 साल बाद कोच गंभीर इस खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग 11 में मौका

Published - 17 Jul 2025, 01:05 PM | Updated - 17 Jul 2025, 01:26 PM

Nitish Kumar Reddy 1

पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) से जैसी उम्मीदें की जा रही थीं, वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जहां एक ओर उन्होंने गेंदबाज़ी में निराश किया, तो वहीं बल्लेबाज़ी में भी वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। नतीजा ये रहा कि टीम मैनजमेंट और कप्तान के भरोसे को वो पूरी तरह भुना नहीं सके। खासकर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में मिले मौके को वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।

ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हलचल तेज़ हो गई है। कोच गौतम गंभीर गंभीर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को ड्रॉप कर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं जिसने पिछले सात साल से इंग्लैंड में मैच नहीं खेला है।

Nitish Kumar Reddy का कटेगा चौथे टेस्ट से पत्ता!

मेनचेस्टर में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने वाली है। 23 जुलाई से शुरू होने वाला ये मैच शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए बेहद अहम है। लॉर्ड्स टेस्ट की शिकस्त के बाद मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है।

ऐसे में यदि भारत मेनचेस्टर टेस्ट नहीं जीत पाती है तो उसके हाथों से श्रृंखला निकल जाएगी। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी मैच के लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। इसके चलते युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।

ये खिलाड़ी ले सकता है Nitish Kumar Reddy की जगह

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को पिछले दो मैच में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया गया था, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चार पारियों में महज 45 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ तीन विकेट लगी।

उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें अगले मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव का चयन हो सकता है। लगातार तीन मुकाबलों में बेंच गर्म करने के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। अगस्त 2018 के बाद से ही उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है।

7 सालों से नहीं मिला मौका

कुलदीप यादव का टेस्ट क्रिकेट करियर प्रभावशाली रहा है। लेकिन लंबे समय से उन्हें इस फॉर्मेट में पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2024 में खेला था, जिसके बाद से ही उन्हें नजरअंदाज किया जा था है।

लेकिन अब मेनचेस्टर में खेले जाने वाले अहम मैच के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 11 विकेट लगी है। जबकि इंग्लैंड की सरजमीं पर एक मैच खेलते हुए उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। उन्हें एक बार फिर इंग्लिश कंडीशन में आजमाया जा सकता है।

  • नीतीश रेड्डी का निराशाजनक प्रदर्शन: पिछले दो टेस्ट में रेड्डी ने बल्लेबाज़ी में सिर्फ 45 रन बनाए और गेंदबाज़ी में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए, जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ सकता है।
  • सीरीज में भारत की नाज़ुक स्थिति: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारत 2-1 से पीछे है, ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए 'करो या मरो' जैसा मुकाबला बन गया है।
  • कोच गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक: गौतम गंभीर अनुभव को प्राथमिकता देते हुए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, जो इंग्लैंड में 7 साल बाद खेलते नजर आ सकते हैं।
  • कुलदीप यादव का टेस्ट अनुभव: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट में 11 विकेट लिए हैं।
  • इंग्लैंड में पिछली बार हुए थे फ्लॉप: 2018 में लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था, जिसके बाद उनका लक्ष्य इंग्लैंड में धमाल मचाने का होगा।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, कोच गंभीर अब इन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng kuldeep yadav Nitish Kumar Reddy England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर