New Update
Gautam Gambhir: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलने के बाद वनडे सीरीज़ खेलेगी. टी-20 सीरीज़ में अब तक दो मैच खेले गए हैं. दोनों ही मुकाबला भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज़ जीत ली है. 30 जुलाई को आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज़ 2 अगस्त से खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ में गौतम गंभीर एक गेंदबाज़ को मौका दे सकते हैं. इस गेंदबाज़ के साथ विराट कोहली का पुराना नाता रहा है.
Gautam Gambhir देंगे मौका!
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह पर तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला है. हर्षित ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था.
- हालांकि आरसीबी और केकेआर मैच के दौरान हर्षित ने एक बीमर विराट कोहली को मारी थी. विराट उनकी गेंद को सही से पढ़ नहीं सके थे और काउट एंड बोल्ड हो गए थे.
- विराट ने बाद में अंपायर ले नो गेंद की अपील की. लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. हालांकि अब इसी गेंदबाज़ को गौतम गंभीर वनडे सीरीज़ में मौका दे सकते हैं.
बन सकता है दूसरा जसप्रीत बुमराह
- हर्षित राणा ने घरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने बीते साल इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.
- उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के होश उड़ाए थे. इस फॉर्म को तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल 2024 में भी जारी रखा.
- उन्होंने खासकर डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी की. ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ होनो वाली वनडे सीरीज़ में दूसरे जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं.
लग चुका है बैन
- हर्षित राणा को आईपीएल 2024 के दौरान विकेट लेने के बाद सेलीब्रेश करना मंहगा पड़ गया था. उन्होंने फ्लाइंग किस देकर विकेट का जश्न मनाया था.
- हलांकि उनका इस प्रकार सेलिब्रेशन करना मंहगा भी पड़ा. उन्हें एक मैच का बैन भी झेलना पड़ा था. हालांकि इसके बाद भी उनके प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई. उन्होंने 13 मैच में 19 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकोनॉमी 9.08 का रहा.
ये भी पढ़ें: जिसको नहीं मिल रहा टीम इंडिया में भाव, उसे इस लीग ने किया मालामाल, अब भारत के लिए ना खेलने का नहीं होगा मलाल