New Update
टीम इंडिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. गंभीर की बतौर हेड कोच ये पहली टेस्ट सीरीज होगी. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार की भरपाई पूरी की जाए.
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में गौतम गंभीर अपने करीबी के लिए जूनियर रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Gautam Gambhir खेंलेंगे बड़ा दांव
- इंंग्लैंड में इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया की नजरे रहने वाली है.
- पिछले साल राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत WTC 2023 का फाइनल जीतने से रह गया था. लेकिन, इस बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.
- वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में गंभीर सरफराज खान को बाहर कर केएल राहुल पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन
- सरफराज खान को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. इस सीरीज में सरफराज ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. लेकिन, पिछले सप्ताह सरफराज की एक प्रतिक्रिया सामने आई थी.
- उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कहा था कि उन्हें टीम में चुने जाने की कोई उम्मीद नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी मध्य क्रम में जगह बनती नहीं दिख रही है.
केएल राहुल को मिल सकती है मध्य क्रम में जगह
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल करने की मांग कर सकते हैं.
- सरफराज की तुलना में केएल राहुल काफी सीनियर हैं. उन्होंने भारत के लिए 50 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान करीब 35 की औसत से 2863 रन बनाए हैं.
- जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. केएल राहुल का नंबर-4 पर औसत भी 50 से ऊपर का है. अगर, उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने आपको एक बार फिर साबित करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी को बोल रहे थे गद्दार, उसी को अब तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बनाने में जुटे सेलेक्टर्स