New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया. उनके कोच पद से हटने के बाद यह जिम्मेदारी पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को दी गई. अपने कार्यकाल के दौरान द्रविड़ ने उस खिलाड़ी को नज़रअंदाज कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट में उनके जैसे दीवार के रूप में जाना जाता था।
यानी वह अंगद की तरह मैदान पर खड़े रहते थे, जिसके बाद उन्हें आउट करने में गेंदबाजों को पसीना आ जाता था. लेकिन द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में उन्हें कभी महत्व नहीं दिया. लेकिन अब गंभीर (Gautam Gambhir) उन पर भरोसा जता सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को देंगे टीम इंडिया में मौका!
- आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव होने की उम्मीद है।
- इस बदलाव के तहत संभावना है कि पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी को एक बार फिर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
- बिहारी को आखिरी बार 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद से उन्हें अब तक भारत के लिए कोई मौका नहीं मिला है।
हनुमा विहारी को मौका न मिलना निराशाजनक है
- यहां हनुमा को मौका न मिलना बेहद निराशाजनक है, क्योंकि जब उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया तो उनकी तुलना राहुल द्रविड़ से की जाने लगी थी। उन्हें भारत के टेस्ट की दीवार कहा जाता था।
- वह द्रविड़ की तरह मैदान पर मजबूती से खड़े रहते थे, जिसे भेदना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता था। लेकिन द्रविड़ के कोचिंग संभालने के बाद हनुमान को मोके मिलने बंद हो ग गए ।
- हालांकि, अब भी टीम इंडिया के लिए उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। अब नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) नई सोच के साथ आए हैं तो हनुमा के पास अभी भी टीम इंडिया में वापसी का मौका है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना ही एकमात्र शर्त है।
हनुमा विहारी ने भारत के लिए अब तक 16 मैच खेले
- हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं।
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. विहारी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट भी हैं।
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट बुमराह बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान, 61 खिलाड़ियों को मौका