New Update
Rinku Singh: भारतीय टीम के लिए भविष्य में अगर कोई फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी का सबसे उपर नामा आता है तो वह रिंकू सिंह हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपनी प्रतिभा को साबित भी किया है. हालांकि अब गौतम गंभीर के पास एक और विकल्प मौजूद है. गौती रिंकू की जगह पर एक ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं, जो 300 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटता है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Rinku Singh का कट सकता है पत्ता
- दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली की ओर से हिस्सा ले रहे आयुष बदोनी ने 31 अगस्त को कमाल कर दिया. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ कमाल की पारी खेली.
- इस पारी में उन्हेंने 300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिए. अब माना जा रहा है कि आयुष भी एक फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में जल्द ही भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं. उनकी जगह रिंकू का पत्ता साफ हो सकता है.
ताबड़तोड़ शतकीय पारी
- बदोनी ने इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए समा बांध दिया और कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. उन्होंने 55 गेंद की मदद से 165 रनों की पारी खेली.
- इस पारी में उन्होंने 19 छक्के और 8 चौके अपने नाम किए. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान बदोनी ने 300 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए समा बांध दिया.
- अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है. बदोनी की पारी की बदौलत साउथ दिल्ली ने 112 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
एलएसजी से खेलते हैं बदोनी
- आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने आयुष बदोनी पर दांव खेला था. उन्हें 20 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा भी बनाया.
- उन्होंने अब तक 42 मैच में 24.4 की औसत के साथ 634 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.
ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर