गौतम गंभीर ने पूरा किया युजवेंद्र चहल का सपना, सालों का इंतजार खत्म कर इस सीरीज में दिया मौका!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir ने सुनी युजवेंद्र चहल की दिल की बात, इस सीरीज में मौका देकर किया वर्षों का सपना परा

Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कड़ा इम्तिहान होगा. क्योंकि, भारत को वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज में 27 साल बाद हार का मुंह देखना पड़ा था.

लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पूरी कोशिश होगी. अपने घर में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराया जाए, ऐसे में गंभीर टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल की यह बड़ी ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं. जिसका वह एक लंबे अर्से से इंतजार कर रहे थे.

Gautam Gambhir कर सकते हैं चहल का सपना पूरा

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र का सपना पूरा हो सकता है जिसे पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. चहल भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं.
  • लेकिन, ख्वाहिश है कि भारत के लिए एक टेस्ट टीम का हिस्सा बने. चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
  • उन्होंने पहले मैच में ही पंजा खोल दिया. ऐसे में गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में दिख रहे चहल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका दें सकते हैं.

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में चहल के हुआ भेदभाव

  • रवि शस्त्री के कार्यकाल में विराट कोहली कप्तान थे. उनकी कप्तानी में युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा मौके मिले. लेकिन, जैसे ही साल 2021 में कप्तान और कोच बदलते हैं तो चहल की किस्मत भी पलट जाती है
  • राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच बने तो रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली. जिसके बाद युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन करने बावजूद भी टीम से पत्ता साफ हो गया.
  • जिसके बाद रोहित के चहीते खिलाड़ी कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की एंट्री हो गई. जिसकी वजह से टैलेंटेड के खिलाड़ी राजनीति का शिकर बनकर ही रह गया.

युजवेंद्र चहल का करियर

  • युजवेंद्र चहल ने नवंबर 2009 में मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. हालांकि, उन्होंने एक मध्यम-तेज गेंदबाज के रूप में करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में वह स्पिनर गेंदबाज बने.
  • बता दें कि चहल ने 35 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3.06 की इकोनॉमी रेट से 96 विकेट लिए हैं.
  • वही 72 एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 121 विकेट लिए तो टी20 में 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में 200 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़े: शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड से LIVE मैच के दौरान पंत से कराई मुलाकात, फैंस बोले- शादी कब कर रहे हो

Gautam Gambhir team india Yuzvendra Chahal IND vs BAN 2024