New Update
Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता अगले महीने दिसंबर में टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं.
जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विराट कोहली और रोहित शर्मा के करीबी माने जाने वाले प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए टेस्ट सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत की बांग्लादेश के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
Gautam Gambhir के विराट के करीबियों को करेंगे बाहर!
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर हेड कोच पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे.
- इससे पहले गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
- लेकिन, गंभीर की पूरी कोशिश होगी कि घरेलू टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम बांग्लादेश को चारों खाने चित्त किया जाए.
- लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट रोहित के फेवरेट खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं गिल और सिराज
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं. एशिया कप 2023 में कमाल की बॉलिंग की थी.
- उसके बाद से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024, वनडे विश्व कप 2023 में विकेट लेने के लिए पूरी तरह बेचन दिखे.
- वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में 6 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 4 विकेट ही ले सके.
- ऐसा ही कुछ हाल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का दिख रहा है. गिल की जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है.
- रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए जायसवाल बड़े दावेदारों में एक हैं. जबकि मध्य क्रम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केएल राहुल का शामिल कर सकते हैं.
टीम इंडिया संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, हर्षित राणा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव