2 शतक, सबसे तेज फिफ्टी, लेकिन कोच बनते ही गंभीर ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित-विराट से नहीं है कम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir , KL Rahul , Team India

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के शुरूआती कार्यकाल में ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की। इस श्रृंखला के लिए चुने गए स्क्वॉड में कोच ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की मदद भी की थी। लेकिन उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जो टी20 सीरीज में रोहित-विराट से भी ज्यादा आक्रामक है।

इतना ही नहीं, उसने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक भी लगाए हैं। साथ ही, उसने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया है। लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने उसे श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मौका देना जरूरी नहीं समझा। आने वाले समय में भी उसके टी20 फॉर्मेट से करियर खत्म होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Gautam Gambhir ने इस होनहार खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

  • आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल को मौका नहीं दिया था।
  • इससे पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उम्मीद थी कि इसके बाद उन्हें खुद को साबित करने के लिए मौका दिया जाएगा।
  • लेकिन, अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता था, जिस शैली के वो बल्लेबाज हैं। वे टी20 टीम में जगह पाने के हकदार हैं। लेकिन चयनकर्ताओं उनसे ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहे हैं।

केएल राहुल का टी20 में रहा है शानदार प्रदर्शन

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा केएल राहुल को टी20 सीरीज में न चुनना चौंकाने वाला फैसला है। क्योंकि भारत के लिए खेलते हुए वो टी20 में शतक भी लगा चुके हैं।
  • राहुल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में दो शतक जड़े हैं। वहीं, उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया है।
  • इतना ही नहीं, क्रिकेट विशेषज्ञ एक समय में राहुल को रोहित विराट से भी ज्यादा खतरनाक मानते थे। क्योंकि उनमें रोहित और विराट दोनों की तरह खेलने की क्षमता है। हालांकि पिछले कुछ समय में वो मुश्किल समय में खुद को प्रूफ करने में नाकामयाब रहे हैं शायद ये बड़ा कारण है कि गौतम गंभीर का भी भरोसा उन पर से उठ गया है।

राहुल का टी20 करियर खत्म?

  • हालांकि, केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही इस फॉर्मेट से बाहर हैं।
  • यानी करीब 2 साल से उन्हें इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है, चयनकर्ताओं ने भी अब उन पर विचार करना बंद कर दिया है।
  • इसलिए पूरी संभावना है कि राहुल का टी20 करियर अब खत्म हो चुका है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 72 मैचों में 37 की औसत और 139 स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के दौर में शुरू हुए 5 करोड़ी खिलाड़ी के बुरे दिन, खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए हुआ मजबूर

Gautam Gambhir team india kl rahul IND vs SL