Asia Cup 2025 के लिए फिक्स हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर के नाम, 15 खिलाड़ियों से ऋषभ पंत का नाम बाहर!
Published - 06 May 2025, 05:05 PM | Updated - 06 May 2025, 05:11 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: इस साल भारतीय टीम की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। टीम इंडिया इस खिताब की प्रबल दावेदार है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाना है। जिसके लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। वहीं, विकेटकीपर की बात करें, तो हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दो खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत का नाम स्क्वॉड से भी बाहर किया जा सकता है।
ऋषभ पंत का होंगे Asia Cup 2025 से बाहर!

भारतीय टीम को इस साल एशिया कप (Asia Cup 2025) का अहम टूर्नामेंट खेलना है। इस टूर्नामेंट से ऋषभ पंत का नाम बाहर हो सकता है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस टूर्नामेंट में केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में जगह दे सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है। पंत चैपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। बल्लेबाज आईपीएल 2025 में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि उनका पत्ता एशिया कप 2025 से कट सकता है।
इन बल्लेबाजों पर होगी नजर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा की परफॉर्मेंस पर दिग्गजों का ध्यान होगा। तो दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव के साथ ही केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर बतौर सीनियर खिलाड़ी टू्र्नामेंट में उतरेंगे। इसी के साथ ही मीडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा पर सभी की नजर होगी।
जसप्रीत बुमराह पर होगा गेंदबाजी का दारोमदार
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जसप्रीत बुमराह के ऊपर गेंदबाजी यूनिट का दारोमदार होगा। मोहम्मद शमी को उनकी फिटनेस की वजह से ड्रॉप किया जा सकता है। जबकि अर्शदीप सिंह को टूर्नामेंट में अपना करिश्मा दिखाने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ ही एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती के साथ ही कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी पर सभी की नजर होगी।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वॉड-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर।
डिसक्लेमर- ये ऑफिशियल टीम नहीं है। खिलाड़ियों की फॉर्म को देखकर एक्सपर्ट्स के मुताबिक टीम का चुनाव किया गया है।
ये भी पढ़ें- टेस्ट कप्तान का नाम हुआ साफ, Rohit Sharma की गद्दी संभालेगा 4 हजार रन वाला राजकुमार!, रेस से बुमराह-पंत-केएल बाहर
Tagged:
Asia Cup 2025 Gautam Gambhir rishabh pant Sanju Samson kl rahul team india