गुमनाम हो चुके टीम इंडिया के इन 2 संकटमोचन का करियर फिर बनाएंगे गंभीर, एक ने तो 600 से दिन से नहीं खेला कोई मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कर बड़ा कदम उठाया है। इस महीने की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड जय शाह ने उनके हेड कोच बनने की खबर दी थी।

उनकी बेहतरीन लीडरशिप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को यह पद सौंपा। आईपीएल में बतौर कप्तान और एक बार मेंटर की भूमिका निभाते हुए वह कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर टीम को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।

लिहाजा, वह टीम इंडिया को बेहतर बनाने के लिए कई कड़े फैसले लेंगे। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बन जाने के बाद टीम में दो खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे इन दो खिलाड़ियों की अब किस्मत चमक सकती है....

गुमनाम हो चुके टीम इंडिया के इन 2 संकटमोचन का करियर फिर बनाएंगे गंभीर, एक की तो 600 से दिन बाद होगी वापसी

इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत चमकाएंगे Gautam Gambhir

भुवनेश्वर कुमार

  • स्विंग गेंदबाजी के मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। फॉर्म की अस्थिरता की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी।
  • साल 2022 में खेल गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला था। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए।
  • इसलिए अब भारतीय चयनकर्ताओं समेत रोहित शर्मा और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड ने भुवनेश्वर कुमार को अनदेखा करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें अपनी संतुलित टीम में शामिल कर बड़ा मौका दे सकते हैं।
  • वह 601 दिनों से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता के अलावा, भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं।

टी नटराजन

  • 33 वर्षीय गेंदबाज टी नटराजन ने साल 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी डेब्यू करने का मौका दिया।
  • लेकिन उनकी कप्तानी से हट जाने के बाद वह टीम में जगह ही नहीं बना पाए। मार्च 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
  • पिछले 1213 दिनों यानी लगभग तीन सालों से टी नटराजन टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी अनदेखी की जा रही है।
  • हालांकि, गौतम गंभीर ने के मुख्य कोच बन जाने के बाद टी नटराजन की वापसी की संभावना बढ़ गई है। वह (Gautam Gambhir) उन्हें आजमाने के लिए कुछ मौके दे सकते हैं। उनकी सटीकता और विविधता टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों ने कटवाई नाक, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Gautam Gambhir indian cricket team bhuvneshwar kumar T Natrajan