एशिया कप में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालेंगे गौतम गंभीर, अपने दुश्मन खिलाड़ी को करेंगे तबाह, तो रिंकू-यशस्वी को देंगे मौका

Published - 21 Jun 2023, 08:16 AM

एशिया कप में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालेंगे Gautam Gambhir, अपने दुश्मन खिलाड़ी को करेंगे तबाह, र...

Gautam Gambhir:एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस बड़े इवेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. एशिया कप के शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में जबकि बचे हुए 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरु हो चुकी है. लेकिन बोर्ड इस बड़े इवेंट के लिए राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर को बना सकता है. कोच बनते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर निकाल सकते हैं और इनकी जगह दो दमदार खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की हो सकती है छुट्टी

Gautam Gambhir
गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )और विराट कोहली के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. इसकी शुरुआत साल 2013 से हुई थी जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल के 6वें संस्करण में आमने सामने आ गए थे. वहीं ये सिलसिला आज तक जारी है.

साल 2023 में भी एलएसजी और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में दोनों के बीच गरमा गर्मी का माहौल देखा गया था. ऐसे में अगर गौतम गंभीर एशिया कप में भारत को कोच बनते हैं तो वह 3 नंबर पर विराट कोहली की जगह तिलक वर्मा को मौका दे सकते हैं.

रिंकू सिंह इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) हार्दिक पांड्या को भी लेकर बयानबाज़ी कर चुके हैं. दरअसल एक मैच में हार्दिक पांड्या पुरी तरीके से फिट नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था जिसको लेकर गौतम गंभीर ने कहा था कि "अगर हार्दिक पांड्या पूरी तरीके से फिट नहीं है तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहिए".

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )के इस बयान से साफ हो गया था कि वह कहीं न कहीं हार्दिक पांड्या को भी पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में उनकी जगह गौतम गंभीर एशिया कप में रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं. जिन्होंने शानदार खेल दिखाया था.

दोनों खिलाडियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

Tilak Varma And Rinku Singh
गौरतलब है कि इस सीज़न आईपीएल 2023 में दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 42.88 की औसत के साथ 11 मैच में 343 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें गौतम गंभीर एशिया कप 2023 में विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर मौका दे सकते हैं. वहीं रिंकू सिंह ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है उन्होंने 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं ऐसे में गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या की जगह विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं.

एशिया कप 2023 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली/ तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या/ रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, और जसप्रीत बुमराह

Tagged:

Virat Kohli Gautam Gambhir asia cup 2023 hardik pandya