New Update
Gautam Gambhir: बांग्लादेश क्रिकेट टीम शानदार लय में हैं. नजमुल हुसैन शांतों की कप्तानी में बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर इतिहास रच दिया. वहीं बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ भी अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में बांग्लादेश की पूरी कोशिश रहेगी कि भारत के खिलाफ भी कुछ बड़ा किया जाए.
लेकिन, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऐसा नहीं होने देना चाहेंगे. गंभीर अपने इन 2 खिलाड़ियों को आखिरी टेस्ट में तुरूप के इक्के की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन 2 धुरंधरों के बारे में?
Gautam Gambhir इन प्लेयर्स को दे सकते हैं चांस
- बाग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को कर दिया गया है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है.
- दूसरे टेस्ट के 27 सितंबर से शुरू होना है. जिसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. हो सकता है कि रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान किया जाए.
- ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे टेस्ट में केकेआर के 2 खिलाड़ी को स्क्वाड में शाामिल करने का प्रस्ताव रख सकते हैं.
- वह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा है. दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन गेम पलटने का माद्दा रखते हैं.
दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने दिखाई क्लास
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी में कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में इंडिया सी को पहले मैच में 4 विकेट से जीत मिली.
- वहीं लंबे समय से अय्यर की बल्लेबाजी पर कई प्रश्न चिन्ह लगे हुए थे. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अर्धशतक अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है.
- बता दें कि अय्यर का पहले टेस्ट में सिलेक्शन नहीं हुआ हैं. क्योंकि वह दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम को आखिरी मैच दलीप ट्रॉपी में 22 सितंबर को खेलना है. जबकि दूसरे टेस्ट के 27 सितंबर से शुरू होगा.
- ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अय्यर को दूसरे टेस्ट में शामिल करने पर चयनकर्ताओं के साथ विमर्श कर सकते हैं.
आईपीएल में हर्षित राणा की हुई थी जमकर तारीफ
- हर्षित राणा आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं. पिछले साल उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में खेला था.
- जब वह केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे. हर्षित राणा को आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा चुका है. उन्होंने कोलकाता को चैंपियन बनाने में 19 विकेट अपने नाम किए थे. राणा बॉल को दोनों तफफ स्विंग कराने की कला रखते हैं.
- प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं. उन्हें इस साल दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 मैच में कुल चार अहम विकेट भी चटकाए हैं. ऐसे में टेस्ट में उन्हें आजमाया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा