रोहित-हार्दिक या बुमराह नहीं, टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर करेंगे बड़ा उलटफेर, इस खिलाड़ी को बनाएंगे कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित-हार्दिक या बुमराह नहीं, टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही इस खिलाड़ी को भारतीय कप्तान बनाएंगे Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: अपनी मेंटरशिप में केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना लगभग तय हो चुका है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर और बीसीसीआई के बीच डील डन हो चुकी है. सार्वजनिक रुप से घोषणा के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. गंभीर (Gautam Gambhir) भी भारतीय टीम की कोचिंग के लिए केकेआर को छोड़ने का मन बना चुके हैं. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव दिख सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव कप्तान के रुप में हो सकता है.

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी पर खेल सकते हैं दांव

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 साल के हो चुके हैं. उनका अंतराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा नहीं है. ऐसें में उनके बाद भारतीय टीम (Team India) को नए कप्तान की तलाश होगी.
  • हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के नाम पहले से ही भारत के अगले कप्तान के रुप में चल रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  कुछ अलग फैसला ले सकते हैं.
  • वे अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनवा सकते हैं.
  • श्रेयस सिर्फ 29 साल के हैं. तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और खिलाड़ी के बाद कप्तान के रुप में भी खुद को साबित कर चुके हैं इसलिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

इस खिलाड़ी से पुराना नाता

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को श्रेयस अय्यर की कप्तानी क्षमता पर 2018 से ही भरोसा है. 2018 में गंभीर ने जब दिल्ली की कप्तानी छोड़ी थी तब श्रेयस अय्यर को ही कप्तान बनवाया था.
  • श्रेयस आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के इकलौते कप्तान हैं जो टीम को फाइनल में लेकर गए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 का फाइनल खेला था.
  • फाइनल में उसे मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. 2022 में श्रेयस केकेआर से जुड़ गए थे.

ये भी पढ़ें- भारत के लिए खेलेगा तो, हार्दिक पंड्या को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, बताया वापसी कर पाएंगे या नहीं?

कोच ने भी की तारीफ

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  की कप्तानी की तारीफ केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित ने भी की. पंडित ने कहा कि साल की शुरुआत श्रेयस के लिए अच्छी नहीं रही थी.
  • विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट से ड्रॉप किया गया. उसके बाद उसे बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी हटाया गया.
  • इन सबके बावजूद केकेआर के कप्तान के रुप में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शांत रहते हुए मैच के दौरान उसने हर स्थिति पर नियंत्रण रखने की कोशिश की. सकारात्मक रहा.
  • खिलाड़ियों का बेहतर इस्तेमाल किया. कोचिंग स्टाफ द्वारा दिए गाइडलाइंस को फॉलो किया. बतौर बल्लेबाज भी उसका प्रदर्शन शानदार रहा.
  • जिस तरह बतौर कप्तान वह दिखा है. भविष्य में टीम इंडिया को लीडस करने की क्षमता उसमें दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुटे रोहित-हार्दिक, आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले किया कड़ा अभ्यास, पूरी टीम ने बहाया पसीना

Gautam Gambhir team india Rohit Sharma shreyas iyer