"वो मेरे भाई जैसा है..", इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam-gambhir-called-sunil-narine-as-his-brother

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लंबे समय के बाद IPL 2024 से बतौर मेंटर KKR में लौटे हैं. वापसी के बाद उन्होंने अपनी टीम को तीसरी बार IPL का खिताब भी जिता दिया. उनकी कप्तानी में कोलकाता इससे पहले दो बार इस ट्रॉफी को उठा चुकी थी. आखिरी बार 2014 में गंभीर ने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था.

लेकिन, अब 2024 में एक बार फिर से KKR को खिताब दिलाकर मेंटोर गंभीर ने इतिहास रच दिया है. इस कारनामे के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है जिसे वो सिर्फ एक दोस्त या क्रिकेटर नहीं बल्कि अपना भाई मानते हैं.

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया अपना भाई

  • दरअसल हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत की.
  • यहां उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. बातचीत के दौरान उन्होंने केकेआर में खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते पर भी कई बड़े खुलासे किये.
  • उन्होंने सुनील नरेन से लेकर कप्तान श्रेयस अय्यर समेत हर एक प्लेयर पर अपनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो किसे क्रिकेटर से बढ़कर अपने भाई जैसा मानते हैं.

"नरेन मेरे लिए भाई की तरह हैं"- गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बातचीत के दौरान कहा,

"सुनील नरेन मेरे लिए भाई की तरह हैं. मैं उन्हें दोस्त की तरह नहीं देखता. मैं उन्हें टीममेट की तरह नहीं देखता. मैं उन्हें भाई की तरह देखता हूं. अगर उन्हें मेरी जरूरत है या मुझे उनकी जरूरत है. मुझे लगता है कि हम दोनों बस एक कॉल की दूरी पर हैं. हमने ऐसा रिश्ता बनाया है. हम ज्यादा उत्साहित नहीं होते. हम अपनी भावनाएं नहीं दिखाते. हम बस काम करते हैं और वापस आते हैं."

गंभीर की वजह से आईपीएल 2024 में मिली थी नरेन को ओपनिंग

  • मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सुनील नरेन 2012 में केकेआर में शामिल हुए थे.
  • दोनों खिलाड़ियों ने 2017 में एक साथ ओपनिंग भी की थी. लेकिन 2018 में गंभीर ने केकेआर का साथ छोड़ दिया.
  • उसके बाद नरेन ने कुछ समय तक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. लेकिन ये सिलसिला ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और उनसे ये जिम्मेदारी छीन ली गई. ऐसा इसलिए क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
  • लेकिन 2024 में जब गंभीर बतौर मेंटर कोलकाता टीम में लौटे तो नरेन फिर से ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेले और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. नरेन ने अपना जादुई टच फिर से हासिल किया और 488 रन बनाए, साथ 17 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान निभाया.

ये भी पढ़ें: इस भारतीय दिग्गज को गलती से भी नहीं बनाया चाहिए हेडकोच, कर देगा टीम इंडिया का बेड़ागर्क

Gautam Gambhir kkr Sunil Narine IPL 2024