Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों IPL 2024 के सीजन में व्यस्त हैं. उन्हें केकेआर ने अपना मेंटॉर नियुक्त किया है. वह केकेआर के हर मैच में करीब से निगाहे बनाए हुए हैं. कोलकाता को बीती रात चेपॉक में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये इस टूर्नामेंट की पहली हार है.
वहीं इस बीच गौतम गंभीर का एक बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हालांकि, गंभीर किसी खिलाड़ी की तारीफ आसानी से करते नहीं है. लेकिन, इस बार उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की दिल खोलकर तारीफ की है, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएगे? आखिरकार जिसकी हमेशा आलोचना करते देखा जाता था. अचानक गौतम मुरीद कैसे हो गए?
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कई बार वह ऐसा बयान दे देते हैं. जिसकी वजह से आलोचक के निशाने पर आ जाते हैं. लेकिन, इस बार गंभीर ने किसी प्लेयर की आलोचना नहीं बल्कि दिल खोलकर तारीफ की है.
- उस खिलाड़ी का नाम कोई और नहीं भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी है. गंभीर को कई बार माही पर तंज करते हुए देखा गया है.
- लेकिन, इस बार वो कैप्टन कूल कहे जाने वाले थाला के सफलता से खुश हैं और उनका मानना है कि कोई खिलाड़ी धोनी की तरह बुलंदियों पर नहीं पहुंच सकता है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"एमएस धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उस स्तर तक पहुंच सकता है. 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतना किसी भी चीज़ से बड़ा है."
भारत ने धोनी की कप्तानी में जीती तीनों ICC ट्रॉफी
- एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. उन्होंने भारत के लिए कप्तानी करते हुए ICC की 3 ट्रॉफी जिताई है.
- साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. साल 2011 में वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की. इतना ही नहीं 2 साल बाद यानी 2013 में धोनी ने अपनी कप्तानी में ICC चैंपियन ट्रॉफी भारत को दिलाई.
- बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साल 2007, 2011 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया था. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
धोनी-गंभीर ने भुलाई अपनी दुश्मनी
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत के लिए एक साथ खेल चुके हैं. इस बीच गौतम ने धोनी पर गई गंभीर आरोप भी लगाए थे. उन्हें धोनी की कप्तानी में साइड लाइन कर दिया गया.
- लेकिन, IPL 2024 में खेले गए 22वें मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अपने गिले-शिकवे भुला दिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है गंभीर-धोनी हाथ मिला रहे है और दोनों ने एक दूसरे को मुस्कुराते हुए गले भी लगाया.
91 🫂 97 🥹#CSKvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/F4DPU8axOi
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024