ड्रेसिंग रूम हुई कान्ट्रोवर्सी पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, टीम के खिलाड़ियों को सीधे दी बड़ी वॉर्निंग
Published - 02 Jan 2025, 10:51 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सुर्खियों में आ गए हैं। सिडनी टेस्ट से पहले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनको लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इस बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरें भी सामने आईं, जिस पर अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।
गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम कंट्रोवर्सी पर दी प्रतिक्रिया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/01/tXMpwu63dF50r5nLCQpI.png)
3 जनवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को दी गई है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया में गुटबाजी और ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरें सामने आई थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बातें यहीं तक सीमित रहनी चाहिए। उन्होंने कहा,
“कोच और खिलाड़ियों के बीच जो बातें होती हैं उसे, ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए.जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा.”
खिलाड़ियों को दिया अल्टिमेटम
गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की टीम में जगह बनाने को लेकर कहा कि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बरकरार रख सकता है। हेड कोच ने बताया कि, “आपको सिर्फ एक चीज टीम में बरकरार रख सकती है,और वो आपका प्रदर्शन है. अगर किसी खिलाड़ी से व्यक्तिगत तौर पर बात होती है तो उसे दोनों के बीच में ही रहनी चाहिए।” भारत के मेलबर्न टेस्ट गंवा देने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जो खिलाड़ी उनके मैच के पहले बनाए गए प्लान को अमल में नहीं लाएंगे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
रोहित शर्मा के प्लेइंग XI में जगह को लेकर कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से सवाल किया गया कि क्या रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी या नहीं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कल पिच देखने के बाद ही प्लेइंग-11 का फैसला करेंगे। इसके अलावा जब उनसे कप्तान की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि कप्तान का प्रेस कॉन्फ्रेंस में आना परंपरा है। मुझे लगता है कि कोच का यहां होना ठीक हैं और यह काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, जायसवाल कप्तान, अर्जुन-वैभव का डेब्यू
यह भी पढ़ें: सिराज-गिल का कटा पत्ता, भुवी-चहल की सरप्राइज एंट्री, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार