गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही चमका दी RCB के इस खिलाड़ी की किस्मत, टीम इंडिया में मिल रहे भरपूर मौके
Published - 27 Sep 2024, 11:47 AM

Table of Contents
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हाल ही में भारतीय टीम का नए हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके कोच बनने के साथ ही टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल रही है।
तो वहीं इसी के साथ खिलाड़ियों का टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलना भी जरूरी कर दिया गया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम इंडिया में भरपूर मौके मिल रहे हैं। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…
Gautam Gambhir ने चमका दी आकाशदीप की किस्मत
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नए दौर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है और उसी में से एक हैं आकाशदीप। आकाशदीप को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। इसी के साथ उनको प्लेइंग 11 में भी खेलने का मौका मिल रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दोनों मुकाबलों में उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल और उन्होंने प्रदर्शन भी कर के दिखाया है।
आकाशदीप का शानदार प्रदर्शन
घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने वाले आरसीबी के इस गेंदबाज ने भारतीय टीम में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा है। इंग्लैंड सीरीज में अपना डेब्यू करते हुए उन्होंने पहली ही पारी में 3 विकेट चटकाए थे। उसके बाद बांग्लादेश सीरीज के दोनों मैचों में उनके प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और अब दूसरे मुकाबले में भी अब तक 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Gautam Gambhir के लिए आगे होगी कठिन चुनौती
बांग्लादेश के बाद भारत को कई बड़ी टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए आगामी न्यीजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज बहुत अहम हो जाती है। दोनों ही टीमों के खिलाफ किसी तरह की गलती भारी पड़ सकती है। लाल गेंद के साथ बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने दौर की शानदार शुरूआत तो कर रहे हैं लेकिन आगामी सीरीज में उनके लिए चुनौतियां काफी कठिन होंगी।
यह भी पढ़िए- आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे
Tagged:
team india Gautam Gambhir Akashdeep Singh