Gautam Gambhir Biography: गौतम गंभीर का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Gautam Gambhir Biography

गौतम गंभीर का जीवन परिचय (Gautam Gambhir Biography In Hindi):

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने 2003 से 2016 के बीच खेल के सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता था. गंभीर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे, जिन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी की.

गौतम गंभीर वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं. वह 2019 से 2024 तक 17वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे और 2019 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया, जो भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. इस लेख में हम आपको गौतम गंभीर के जीवन, उनके क्रिकेट करियर और उनके योगदानों के बारे में बताते हैं. 

गौतम गंभीर का जन्म और परिवार (Gautam Gambhir Birth and Family):

Gautam Gambhir Family Gautam Gambhir Family

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में एक पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम दीपक गंभीर है, जो कपड़ों का व्यवसाय करते हैं और उनकी माँ सीमा गंभीर, एक गृहणी है. गंभीर की एक बहन एकता है, जो उनसे दो साल छोटी है. गौतम गंभीर के 18 दिन बाद ही उनके नाना-नानी ने उन्हें गोद लिया था और वे अपने नाना-नानी के साथ ही रहते थे. गंभीर को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी और उन्होंने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अक्टूबर 2011 में, गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी की और उनकी दो बेटियां है, जिनका नाम आजीन गंभीर और अनाइजा गंभीर है.

गौतम गंभीर बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Gautam Gambhir Biography and Family Details):

गौतम गंभीर का पूरा नाम गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का उपनाम गौती
गौतम गंभीर का डेट ऑफ बर्थ 14 अक्टूबर 1981
गौतम गंभीर का जन्म स्थान दिल्ली, भारत
गौतम गंभीर की उम्र 42 साल
गौतम गंभीर की भूमिका बाएं हाथ के बल्लेबाज
गौतम गंभीर के पिता का नाम दीपक गंभीर
गौतम गंभीर की माता का नाम सीमा गंभीर
गौतम गंभीर की बहन का नाम एकता गंभीर
गौतम गंभीर की वैवाहिक स्थिति विवाहित
गौतम गंभीर की गर्लफ्रेंड का नाम नताशा जैन
गौतम गंभीर की बच्चों का नाम दो बेटियां - आजीन और अनाइजा गंभीर

गौतम गंभीर  का लुक (Gautam Gambhir Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग गहरे भूरे रंग
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 6 इंच
वजन 65 किलोग्राम

गौतम गंभीर की शिक्षा (Gautam Gambhir Education):

गौतम गंभीर ने अपनी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड से प्राप्त की. बाद में उन्होंने हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की. हालांकि, गंभीर ने अपनी पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया. 

गौतम गंभीर का शुरुआती करियर (Gautam Gambhir Early Career):

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने केवल 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. गंभीर का क्रिकेट के प्रति समर्पण और जुनून बचपन से ही दिखाई देता था. उनके परिवार ने भी उनके इस जुनून को पहचाना और उन्हें हर संभव सहयोग दिया. गंभीर ने दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के संजय भारद्वाज और राजू टंडन से प्रशिक्षण लिया. जल्द ही उन्होंने दिल्ली की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों में जगह बना ली. गंभीर को 2000 में बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के पहले प्रवेश के लिए चुना गया था.

गौतम गंभीर का घरेलू क्रिकेट करियर (Gautam Gambhir Domestic Cricket Career):

गौतम गंभीर ने 1999-2000 में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. दिल्ली के लिए खेलते हुए गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में कई यादगार पारियां खेलीं. गंभीर के बल्लेबाजी तकनीक ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया. घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गंभीर ने जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई.

गौतम गंभीर का आईपीएल करियर (Gautam Gambhir IPL Career):

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 725,000 अमेरिकी डॉलर पर साइन किया था. गंभीर ने 19 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया और अपने पहले मैच में नाबाद अर्धशतक (58*) बनाया. वह 534 रन के साथ सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. आईपीएल 2009 सीजन में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी सौंपी गई और दो सीजन में 1000 से अधिक रन बनाए.

2011 के आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने उन्हें 2.4 मिलियन डॉलर में खरीदा, जिससे वे आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए. फिर उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती. उन्होंने 2016 और 2017 सीजन में केकेआर को प्लेऑफ में पहुँचाया और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. 2017 तक, गौतम गंभीर टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

2018 आईपीएल नीलामी में, गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तान नियुक्त किया. बाद में कोलकाता फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुलासा किया कि गंभीर ने टीम से उन्हें रिटेन न करने के लिए कहा था क्योंकि वह अपना आईपीएल करियर वहीं खत्म करना चाहते थे जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी. 25 अप्रैल को, गंभीर ने टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और श्रेयस अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स का नया कप्तान घोषित किया.

दिसंबर 2021 में, गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर घोषित किया गया. 22 नवंबर 2023 को, उन्हें आईपीएल 2024 सीजन के लिए उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटर नियुक्त किया गया. गंभीर के मेंटरशिप में केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा, गौतम गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स और मास्टर्स में इंडिया महाराजा की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 एलएलसी खिताब जीता.

गौतम गंभीर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Gautam Gambhir International Cricket Career):

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने 2003 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. गंभीर ने 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ टीवीएस कप में अपना वनडे डेब्यू किया. टूर्नामेंट के तीसरे मैच में उन्होंने भारत के लिए 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, लेकिन उनका कुल प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. 2004 में गंभीर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला. 3 नवंबर 2004 को गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 2005 से 2007 के बीच भारत के लिए कई वनडे मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया.

हालांकि, गौतम गंभीर को 2007 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. इसके बाद उन्हें 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. गंभीर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक थे. फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत को ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. वह टूर्नामेंट में भारत के टॉप रन स्कोरर थे और 37.83 की औसत से 227 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. इसके बाद उन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार वापसी की और कैलेंडर वर्ष में केवल 8 टेस्ट मैचों में 1134 रन बनाए. 

गौतम गंभीर ने अपना शानदार फॉर्म को 2009 में भी बरकरार रखा. भारत का न्यूजीलैंड दौरा उनका पहला बड़ा विदेशी दौरा था और भारतीय टीम के लिए इतिहास रचने वाली इस सीरीज को गौतम गंभीर के नाम से याद किया जाता है. 41 साल में न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड पर पहली सीरीज जीत में गौतम गंभीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 445 रन बनाए. उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे. उसी वर्ष उन्हें आईसीसी द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उन्हें नंबर 1 स्थान दिया गया.

2010 में गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड की मेजबानी करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई थी. गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत ने 5-0 से सीरीज जीती और इसके अलावा उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय कप्तान के रूप में 100% रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा, गौतम गंभीर 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस एतिहासिक टूर्नामेंट में भी गंभीर ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई. 

फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ गौतम गंभीर ने 97 रनों की यादगार पारी खेली, जिससे भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था. उनकी यह पारी दबाव में खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है. हालांकि, इसके बाद से गौतम गंभीर भारतीय टीम में आते-जाते रहे. 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. 

राजनीति (2019-24)

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गौतम गंभीर ने राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए. गौतम ने आतिशी मार्लेना और अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ 695,109 वोटों से चुनाव जीता. राजनीति में भी गंभीर अपने स्पष्ट और साहसी विचारों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने संसद में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी और समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया. गंभीर के निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली में भाजपा ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2022 के दिल्ली एमसीडी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया. 2 मार्च 2024 को उन्होंने राजनीति और भारतीय जनता पार्टी से अलग होने की घोषणा की.

गौतम गंभीर का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Gautam Gambhir International Debut):

  • टेस्ट – 03 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वानखेड़े स्टेडियम में
  • वनडे – 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ, ढाका में
  • टी20I – 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ, डरबन में
  • आईपीएल – 23 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, दिल्ली में

गौतम गंभीर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Gautam Gambhir Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक दोहरा शतक अर्धशतक चौका छक्का
टेस्ट (Test) 58 104 4154 206 41.96 51.49 9 1 22 517 10
वनडे (ODI) 147 143 5238 150 39.68 85.25 11 0 34 561 17
टी20I (T20) 37 36 932 75 27.41 119.03 0 0 7 109 10
आईपीएल (IPL) 154 152 4218 93 31.01 123.91 0 0 36 491 59

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी गेंद कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 58 1 12 4 0 0.0 2.0 0/4
वनडे (ODI) 147 1 6 13 0 0.0 13.0 0/13
टी20I (T20) 37
आईपीएल (IPL) 154

गौतम गंभीर के रिकॉर्ड (Gautam Gambhir Record List):

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

टेस्ट क्रिकेट 

  • कुल रन: 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4,154 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.
  • उच्चतम स्कोर: 2008 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 206 रन.
  • लगातार शतक: 2009 में लगातार 5 टेस्ट मैचों में शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की.
  • सर्वाधिक लगातार 50+ स्कोर: 2008-09 के बीच लगातार 11 टेस्ट पारियों में 50+ स्कोर हासिल किया, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन: 2008 में, वह 1,269 रन के साथ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

वनडे क्रिकेट 

  • कुल रन: 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत से 11 शतकों और 34 अर्धशतकों के साथ 5,238 रन बनाए.
  • उच्चतम स्कोर: 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के विरुद्ध 150 रन.
  • 2011 विश्व कप फाइनल: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में महत्वपूर्ण 97 रन बनाए, जिससे भारत को 28 साल बाद विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण योगदान मिला.
  • 3 मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक रन: 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 329 रन बनाए, जो 3 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक रन है.

टी20I क्रिकेट

  • कुल रन: 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए.
  • उच्चतम स्कोर: 78 पाकिस्तान के खिलाफ.
  • 2007 टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 75 रन बनाकर भारत को पहला टी-20 विश्व कप जीतने में मदद की.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 

  • कुल रन: 154 आईपीएल मैचों में 31.23 की औसत से 4,217 रन बनाए, जिसमें 36 अर्धशतक शामिल हैं.
  • कप्तानी: 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिलाए.
  • केकेआर के लिए कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच: 122 मैचों में केकेआर की कप्तानी की, जिनमें से 70 में जीत हासिल की.
  • चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी: आईपीएल इतिहास में शीर्ष रन बनाने वालों में से एक.

घरेलू और अन्य रिकॉर्ड

  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन: उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 124 मैचों में 10,000 रन पूरे किये.
  • दिल्ली घरेलू टीम: दिल्ली की रणजी ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया.

गौतम गंभीर को प्राप्त अवॉर्ड (Gautam Gambhir Awards):

साल अवॉर्ड
2009 ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर
2009 पद्म श्री
2008 अर्जुन अवॉर्ड

गौतम गंभीर की पत्नी (Gautam Gambhir’s Wife):

Gautam Gambhir's Wife Gautam Gambhir's Wife

गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन है. नताशा का जन्म दिल्ली में हुआ और वे एक बिजनेस फैमिली से आती हैं. गौतम और नताशा की मुलाकात उनके परिवारों के माध्यम से हुई थी, क्योंकि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. गौतम और नताशा ने 28 अक्टूबर 2011 को शादी की थी. नताशा ज्यादातर मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं. वे गौतम गंभीर के सामाजिक कार्यों और उनके एनजीओ "गौतम गंभीर फाउंडेशन" में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं, जो समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए काम करता है. बता दें कि, गौतम और नताशा की दो बेटियां हैं, जिनके नाम आजीन गंभीर और अनाइजा गंभीर हैं.

गौतम गंभीर से जुड़े विवाद (Gautam Gambhir Controversies):

Virat Kohli and Gautam Gambhir Virat Kohli and Gautam Gambhir

  • शाहिद अफरीदी के साथ टकराव –

2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच कानपुर में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान, गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच मैदान पर तीखी बहस और टकराव हुआ था. दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी विवाद ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं और मैच के दौरान उन्हें अंपायरों ने अलग किया.

  • कमरान अकमल के साथ विवाद –

2010 में एशिया कप के दौरान गौतम गंभीर और पाकिस्तानी विकेटकीपर कमरान अकमल के बीच मैदान पर गरमागरम बहस हुई. मैच के दौरान कमरान अकमल के स्लेजिंग करने पर गंभीर ने अपना आपा खो दिया, और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. इस विवाद को शांत करने के लिए अंपायरों और महेंद्र सिंह धोनी को हस्तक्षेप करना पड़ा.

  • विराट कोहली के साथ मैदान पर नोकझोंक –

2013 के आईपीएल मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. गंभीर उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद ने काफी सुर्खियाँ बटोरी और यह घटना विवादास्पद रही.

  • महेंद्र सिंह धोनी के साथ रिश्ते में खटास –

गंभीर और एमएस धोनी के रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. 2011 विश्व कप फाइनल में 97 रन बनाने के बावजूद गंभीर को उस जीत के लिए उतना क्रेडिट नहीं मिला, जितना धोनी को मिला. गंभीर ने कई बार धोनी की कप्तानी और उनके फैसलों पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए, जिससे उनके और धोनी के बीच दूरी बढ़ गई.

  • बीसीसीआई और सेलेक्टर्स के साथ मतभेद – 

गंभीर कई बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयनकर्ताओं के फैसलों की खुलकर आलोचना कर चुके हैं. खासकर जब वे टीम से बाहर किए गए थे, तब उन्होंने चयन प्रक्रिया और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे.

  • राजनीति में बयानबाजी – 

राजनीति में प्रवेश के बाद भी गंभीर विवादों से दूर नहीं रहे. वे कई बार सोशल मीडिया पर अपने बयानों और टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. उनके कई बयानों पर विपक्षी पार्टियों और अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 2017 में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को लेकर गंभीर ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की थी. इसके बाद दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के कुछ अधिकारियों से उनकी मतभेद की खबरें आईं.

गौतम गंभीर की नेटवर्थ (Gautam Gambhir Net Worth):

Gautam Gambhir Gautam Gambhir

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 265 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट, आईपीएल, ब्रांड एंडोर्समेंट, और राजनीति से आता है. रिटायरमेंट के बाद, गंभीर ने राजनीति में प्रवेश किया और वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सांसद भी रहे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में 25 करोड़ रुपये मिलते हैं.

गौतम गंभीर कमेंट्री और अन्य क्रिकेट प्रसारण और मीडिया अनुबंधों से 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं. इसके अलावा, गंभीर एक कपड़ों का बिजनेस, एक रेस्तरां चेन है. वह एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक हैं. गौतम गंभीर के पास नई दिल्ली में एक आलीशान बंगला है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जाती है.

गौतम गंभीर ब्रांड एंडोर्समेंट (Gautam Gambhir Brand Endorsement):

गौतम गंभीर की लोकप्रियता और विश्वसनीयता ने उन्हें ब्रांड्स के लिए एक आकर्षक चेहरा बनाया है. गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान और उसके बाद भी कई प्रमुख ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट्स किए हैं. 

  • Reebok
  • MRF
  • Hero MotoCorp
  • Pincon Spirit
  • SIS Energy Drink
  • NatWest Bank
  • Red Bull
  • JustDial

गौतम गंभीर कार कलेक्शन (Gautam Gambhir Car Collection):

गौतम गंभीर को कारों का शौक है और उनके पास कुछ शानदार और लक्जरी कारें हैं. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कई महंगी और प्रीमियम ब्रांड्स की कारें शामिल हैं. 

कार  कीमत
Mercedes GLS 350D  90 लाख रुपये
Porsche 911  3.25 करोड़ रुपये
BMW X5 1 करोड़ रुपये
Audi Q7  92 लाख रुपये
Toyota Fortuner 34 लाख रुपये
Maruti Suzuki SX4  10 लाख रुपये

गौतम गंभीर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Gautam Gambhir):

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में एक पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था. 
  • गंभीर सिर्फ 18 दिन के थे, जब उनके नाना-नानी सतपाल गुलाटी और आशा पाल गुलाटी ने उन्हें उनके माता-पिता से गोद लिया था, जिसके बाद उनका बचपन दिल्ली के करोल बाग में बीता.
  • उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने स्कूल की टीम का हिस्सा थे. 
  • गंभीर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी से की थी. साल 2000 में उन्होंने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया.
  • गौतम गंभीर ने 1999-2000 में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. 
  • गौतम गंभीर ने 2003 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. गंभीर ने 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ TVS कप में अपना वनडे डेब्यू किया. 
  • गौतम गंभीर को अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाने में चार साल लग गए, उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 2004 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.
  • गौतम गंभीर 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के शीर्ष स्कोरर थे, जिन्होंने 227 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेली गई 75 रन की पारी भी शामिल थी. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में शामिल किया गया था.
  • गंभीर 2009 में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने उस साल शानदार प्रदर्शन किया था और कई शतक बनाए.
  • उनकी पसंदीदा पारी 2009 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी, जहां उन्होंने दूसरी पारी में 643 मिनट में 137 रन बनाए थे, जिससे भारत मैच बचाने में सफल रहा था.
  • 2011 में गौतम गंभीर को आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.9 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह उस सीजन में टूर्नामेंट के सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए.
  • क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गंभीर ने राजनीति में कदम रखा और 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद बने.
  • भले ही गंभीर ने क्रिकेट और राजनीति में काफी सफलता हासिल की हो, लेकिन वे सादगीपूर्ण जीवन जीने में विश्वास रखते हैं और हमेशा समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं.
  • गंभीर और सहवाग की दोस्ती और सलामी जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में बेहद मशहूर थी. मैदान पर दोनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को कई बार बेहतरीन शुरुआत दी.
  • उनकी कप्तानी में भारत ने 6 में से 6 मैच जीते थे.
  • गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए 2012 और 2014 में टीम को आईपीएल खिताब दिलवाया. उनकी कप्तानी में केकेआर एक मजबूत टीम बनकर उभरी.
  • आईपीएल 2017 में गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी बनाई थी.
  • गंभीर को खाना बनाना भी पसंद है, और वे अक्सर अपनी पसंदीदा डिशेज़ खुद बनाते हैं. उन्हें भारतीय और इटैलियन कुजीन का विशेष शौक है.
  • 2 मार्च 2024 को उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भाजपा और राजनीति छोड़ने की घोषणा की.
  • 26 मई 2024 को, गौतम गंभीर ने कोच के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया.
  • 9 जुलाई 2024 को बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया.

गौतम गंभीर की पिछली 10 पारियां (Gautam Gambhir last 10 Innings):

मैच रन प्रारूप तारीख
कैपिटल्स बनाम टाइगर्स 10 #OTHERT20 07 दिसंबर 2023
कैपिटल्स बनाम जायंट्स 51 #OTHERT20 06 दिसंबर 2023
कैपिटल्स बनाम टाइगर्स 17 #OTHERT20 02 दिसंबर 2023
कैपिटल्स बनाम सुपरस्टार्स 3 #OTHERT20 25 नवंबर 2023
कैपिटल्स बनाम अर्बनराइजर्स 0 #OTHERT20 23 नवंबर 2023
कैपिटल्स बनाम किंग्स 63 #OTHERT20 18 नवंबर 2023
ट्राइटन बनाम नाइट्स #OTHERT20 25 अगस्त 2023
ट्राइटन बनाम यूनिटी #OTHERT20 24 अगस्त 2023
ट्राइटन बनाम राइडर्स 0 #OTHERT20 23 अगस्त 2023
ट्राइटन बनाम चार्जर्स 1 #OTHERT20 22 अगस्त 2023

हमें आशा है कि आपको गौतम गंभीर का जीवन परिचय (Gautam Gambhir Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Gautam Gambhir indian cricket team