धोनी-विराट को अच्छा कप्तान नहीं मानते हैं गौतम गंभीर, इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया के लिए बेस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Gautam Gambhir on Dhoni Virat Captaincy

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट से जुड़े हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। बिना किसी लाग लपेट से सीधे शब्दों के अपने बयानों के चलते अक्सर गंभीर विवादों से घिरे रहते हैं। गौतम गंभीर टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट क्रिकेट में भारत का परचम दुनिया में लहराने वाले विराट कोहली को टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान नहीं मानते हैं।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को मानते हैं बेस्ट कप्तान

Gautam Gambhir on kl rahul captaincy

दरअसल, कुछ दिन पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI का चयन किया था। इसमें उन्होंने टीम इंडिया के सभी महानतम खिलाड़ियों को जगह दी है। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि गंभीर ने इस प्लेइंग XI की कप्तानी सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली यहां तक की मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तक को नहीं दी है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भारत के बेस्ट कप्तान है। कुंबले को अपना पसंदीदा कप्तान बताते हुए गंभीर ने कहा कि

"यदि अनिल कुंबले को धोनी और कोहली की तरह लंबे समय तक कप्तानी करने का मौका मिलता तो भारत भी मुकाम हासिल कर सकता था। टीम इंडिया कुंबले की वजह से ही टेस्ट में नंबर 1 टीम बन सकी थी।"

अनिल कुंबले ने 14 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी

Anil Kumble

आपको बता दें कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) टीम इंडिया के इतिहास के अबतक के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। उन्होंने अपनी फिरकी के दम पर भारत की झोली में कई यादगार जीत डाली है। टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अनिल कुंबले के नाम पर ही है, इतना ही नहीं कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया है। ऐसा करने वाले कुंबले वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे गेंदबाज थे, इसके साथ ही उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है।

Gautam Gambhir की बेस्ट प्लेइंग XI

Gautam Gambhir Latest Tweet

अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI पर नजर डालेंगे तो उन्होंने सलामी जोड़ी के लिए विश्व क्रिकेट मे सबसे पहले 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले सुनील गावस्कर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को रखा है। वहीं सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली को गंभीर ने क्रमर्श नंबर -3 और 4 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके अलावा गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम में भारत के बेस्ट ऑल राउंडर कपिल देव और विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है। तेज गेंदबाजी क्रम के लिए जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को गंभीर ने भारत का सबसे महान तेज गेंदबाज बताया है। दिग्गजों से सजी इस टीम की कमान अनिल कुंबले के हाथों में सौंपी गई है।

Anil Kumble