New Update
भारतीय धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम इंडिया में वापसी होने वाली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही वह ब्रेक पर हैं। बीसीसीआई ने उन्हें रेस्ट देने के लिए जिम्बाब्वे दौरे से ड्रॉप किया था। लेकिन अब खबर है कि हार्दिक पंड्या को 26 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए चुना जा सकता है।
इस टूर पर गौतम गंभीर अपने हेड कोच के कार्यकाल का आगाज करेंगे। इस पद को संभालने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकती दिख रही है, उनमें से एक हैं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)।
Hardik Pandya का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता
- भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल का आगाज होने वाला है। 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वह अपने कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। हालांकि, उनका हेड कोच बनाना कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर है।
- कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए कई बोल्ड फैसले लेने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने बीते दिन एक इंटरव्यू में दावा किया कि जो खिलाड़ी अच्छी फ़ॉर्म है, उसको तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए।
- इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का करियर खतरे में पड़ सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से Hardik Pandya के लिए खड़ी हुई मुश्किल
- लेकिन इस समय वह सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट में ही ध्यान दे रहे हैं। कई सालों से उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। हार्दिक पंड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था।
- इसके बाद से ही उन्होंने इस फॉर्मेट में नहीं खेला है। जबकि इस बीच कई बार खबर भी आई है कि वह टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत की सफेद जर्सी में नजर नहीं आए हैं।
- वहीं, अब गौतम गंभीर के इस स्टेटमेंट को सुनने के बाद अटकलें हैं कि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे। ताकि उनका पूरा ध्यान वनडे और टी20 क्रिकेट में दे सके।
ऐसा रहा है Hardik Pandya का करियर
- बात की जाए हार्दिक पंड्या के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह चार अर्धशतक की मदद से 86 रन बना पाए। जबकि 19 पारियों में उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं।
- इसके अलावा 86 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 1769 रन बनाने के साथ-साथ 84 विकेट झटकी है. वहीं, 100 टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 84 विकेट ली और 1492 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए गिड़गिड़ाए वसीम अकरम, नाक रगड़ने को हुए तैयार, बोले- ‘हमें जरूरत है…’