New Update
Gautam Gambhir: तमाम कयासों के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौती को ज़िम्मा सौंप दिया. राहुल के अलावा टीम इंडिया के अन्य सपोर्ट स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. सपोर्ट स्टाफ के रूप में भारतीय टीम में कई नए मेंबर शामिल होंगे. हालांकि कोच बनते ही गौतम गंभीर ने नीदरलैंड के एक पूर्व खिलाड़ी को अपनी कोचिंग युनिट का हिस्सा बनाने के लिए बीसीसीआई के सामने अड़ गए हैं.
इस दिग्गज के लिए Gautam Gambhir ने की जय शाह से बात!
- गौतम भारतीय टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान टीम में कई बदलाव होंगे. गंभीर, नीदरलैंड के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रयान टेन डोएशेट (Ryan ten Doeschate )को अपनी कोचिंग युनिट में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से गुहार लगा चुके हैं.
- रयान केकेआर के लिए गौती के साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा गंभीर ने बल्लेबाज़ी कोच के रूप में अभिषेक नायर और गेंदबाज़ी कोच के लिए विनय कुमार को शामिल करने की बात कही है. ऐसा हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है.
कैसा रहा है रयान का इंटरनेशल करियर?
- 44 वर्षीय रयान टेन डोएशेट ने नीदरलैंड के लिए सीमित ओवर में कई सालों तक नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला.
- इसके बाद कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हुए. रयान ने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे मैच में 67 की शानदार औसत के साथ 1541 रनों को अपने नाम किया है.
- वहीं 24 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 41 की औसत के साथ 533 रन बनाए हैं. रयान ने गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दिया. उनके नाम वनडे में 55 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी-20 में उन्होंने 13 सफलता हासिल की है.
श्रीलंका दौरे से संभालेंगे चार्ज
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम के हेड कोच पद का चार्ज श्रीलंका दौरे से संभलेंगे. भारतीय टीम जुलाई के आखिरी सप्ताह में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के अलावा 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जानी है.
- टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 28 जुलाई से होगा, जबकि वनडे 2 अगस्त से खेला जाएगा. गंभीर ने बीसीसीआई से 31 दिसंबर 2027 तक के लिए करार किया है. उनके उपर टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 का भी बड़ा ज़िम्मा है.