भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज के जरिए लंबे समय के बाद टीम में एंट्री हो गई है। लेकिन उन्हें अब तक सीरीज का एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान ने उन्हें नजरअंदाज कर शुरुआती दो मुकाबलों में बेंच पर बैठाया। इसी बीच अब पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने उनको लेकर बड़ी बयान दिया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पृथ्वी का समर्थन करते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए शॉ को ओपनिंग करनी चाहिए।
इस बल्लेबाज को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं Gautam Gambhir
दरअसल, गौतम गंभीर का मानना है कि अगर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं होंगे तो पृथ्वी शॉ को भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम "मैच प्वाइंट" पर एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि भारत टी20 प्रारूप में पृथ्वी शॉ को क्यों नहीं खिलाता है, तो गौतम गंभीर ने जवाब दिया,
“मैं एक बार फिर अचंभित रह गया हूं कि पृथ्वी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अब तक खेलने का मौका नहीं दिया गया। मेरा मानना है कि आपको उन्हें एक मौका देना चाहिए और विशेष रूप से टी20 प्रारूप में। क्योंकि अगर चयनकर्ता विराट कोहली और रोहित शर्मा से परे देखना चाहते हैं तो मैं उन्हें 2024 में बल्लेबाजी शुरू करते हुए देखता हूं।”
Gautam Gambhir ने इस युवा खिलाड़ी को दी चेतावनी
जहां न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किया गया वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लगातार मौके दिए गए। लेकिन वह इन मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे और अपने खराब प्रदर्शन का नजराना पेश किया। ऐसे में गौतम गंभीर का मानना है कि शुभमन गिल क्रिकेट के छोटे प्रारूप के लिए अधिक अनुकूल हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा,
“शुभमन गिल ने 50 ओवर के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन पृथ्वी शॉ इस टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए टी20 उनका खेल है और वह इसे बेहद स्वाभाविक रूप से खेलते हैं। आपको पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को सपोर्ट करना होगा।”
Prithvi Shaw को मिलेगा तीसरे टी20 मुकाबले में मौका!
पृथ्वी शॉ को अब तक एक ही टी20 मुकाबला खेलने का मौका मिला है। जिसमें वह गोल्डन डक पर आउट हो गए तगे। हालांकि, 92 टी-20 में उन्होंने 151.67 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। जिसके बाद अब वह अहमदाबाद में 1 फरवरी को कीवी टीम के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम टी-20 में एक अवसर की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं, शुभमन गिल के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उनका ये मैच खेलने की संभवना अधिक नजर आ रही है।