गौतम गंभीर ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की पीठ में घोंपा छुरा, टेस्ट फॉर्मेट से खत्म कर दिया करियर

Published - 09 Sep 2024, 12:28 PM | Updated - 24 Jul 2025, 12:52 AM

Gautam Gambhir ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की पीठ में घोंपा छुरा, टेस्ट से ही खत्म कर दिया करियर

Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा, जिसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। बतौर कोच गौतम गंभीर की यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों के चयन में उनकी भूमिका जरूर रही होगी। ऐसे में उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को यह मौका न देकर उसकी अनदेखी की है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी गंभीर का पसंदीदा है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

Gautam Gambhir ने काटा अपने पसंदीदा खिलाड़ी का पत्ता

  • भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा चुनी गई टीम में कुछ बड़े फैसले लिए गए।
  • क्योंकि इस दौरान श्रेयस अय्यर गायब थे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे थे। वनडे में अय्यर के हालिया फॉर्म और दलीप ट्रॉफी में शानदार अर्धशतक को देखते हुए कुछ लोगों को उनका टीम में न होना आश्चर्यजनक लग सकता है।
  • हालांकि, दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। रेड-बॉल क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं के फैसले को प्रभावित किया है।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन ठीक-ठाक

  • आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अय्यर को चोट लग गई थी, जिसके कारण वे कई दिनों तक भारतीय टीम से बाहर रहे थे।
  • इसके अलावा, रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए उनकी अनुपलब्धता और साथ ही बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने से उनके चयन की संभावनाओं पर और असर पड़ा।
  • लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई थी।
  • बुची बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी की पहली पारी जैसे लंबे प्रारूपों में उनका हालिया प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। लेकिन इसके बावजूद गंभीर ने उनका चयन नहीं हुआ है

इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया गया

  • इसके अलावा, भारतीय टेस्ट टीम में मध्य क्रम के स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा भी तेज हो गई है। सरफराज खान का उदय और केएल राहुल के लगातार प्रदर्शन ने अय्यर को निचले क्रम में धकेल दिया है।
  • यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.96 की औसत से 811 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :दुलीप ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप धोनी का चहेता, अब गौतम गंभीर कभी नहीं देंगे मौका, संन्यास ही बचा रास्ता

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND vs BAN
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर