Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जल्द ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की रणनीति के बारे में बताया है। साथ ही पांचों टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपनिंग करने वाला है, इसके नाम का भी उन्होंने खुलासा कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट को पाकिस्तान भेजने का रिस्क नहीं लेगी BCCI, चैंपियंस ट्रॉफी में ये 18 खिलाड़ी गाड़ेंगे झंडा
ये खिलाड़ी करेगा पर्थ टेस्ट में ओपनिंग
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अभी तक ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि वो सिर्फ पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। लेकिन, अब ऐसी खबरें हैं कि वो भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे ही नहीं, ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, इसे लेकर पिछले काफी समय से बहस छिड़ी हुई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में रिजर्व ओपनर के तौर पर चुए गए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को रोहित का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फेल होने के बाद उनकी प्लेइंग 11 में होने की संभावना कम ही जताई जा रही है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग कराने की तरफ संकेत दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है, लेकिन ये संकेत दिये हैं कि केएल ही पांचों टेस्ट में इस भूमिका को निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
केएल राहुल को लेकर क्या बोले Gautam Gambhir?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर कहा-
"केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं। इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की आवश्यकता होती है और वह वनडे में खेलते हैं। कल्पना कीजिए कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं और अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो वह विकल्पों में से एक हैं।"
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नहीं चला था बल्ला
केएल राहुल (KL Rahul) को रोहित शर्मा की जगह पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कराने की प्लानिंग बोर्ड ने पहले ही कर ली थी। राहुल को अचानक ऑस्ट्रेलिया भेज कर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत कराई गई। हालांकि राहुल ने टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया दिया। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की दोनो पारियों में 4 और 10 रन बनाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.
रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद