Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने इस इवेंट में अबतक खेले सभी 5 मैच जीते हैं. इस सफलता में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अहम भूमिका रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच को छोड़ दें तो बाकी सभी मैचों में रोहित भारत को तूफानी शुरुआती दिलाई है और छक्के तथा चौकों की बौछार करते हुए पावर प्ले में भी भारत की जीत सुनिश्चित की है. इस वजह से रोहित शर्मा से गेंदबाज डरने लगे हैं. लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसा बयान दिया है जो रोहित और उनके फैंस को अच्छा न लगे.
रोहित शर्मा पर गंभीर ने साधा निशाना?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमेंट्री कर रहे हैं. श्रीलंका और इंग्लैंड मैच के दौरान उन्होंने कहा कि, 'वनडे क्रिकेट में छक्के और चौके लगाना बहुत आसान है लेकिन सिंगल खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाना, अंत तक खेलने की कोशिश करना और टीम के लिए मैच को फिनिश करना. बहुत मुश्किल है. इसके लिए आपको चौके-छक्के शॉट से लगाने से खुद को रोकना पड़ता है.'
सवाल ये है कि क्या गंभीर का ये बयान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए है क्योंकि अगर इस विश्व कप की ही बात करें तो उन्होंने सिंगल-डबल से ज्यादा बड़े शॉट पर भरोसा किया है जो वे शुरु से करते आ रहे हैं. दिग्गज के इस बयान को कप्तान हिटमैन से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
Gautam Gambhir said - "It is very easy to hit Sixes and fours in ODI Cricket. But taking singles, batting deep and taking it till the end is a very difficult task. Because in the you have to stop your temptation to hitting boundaries". (Star Sports) pic.twitter.com/wBoDY8W3kg
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा इस विश्व कप में देखने को मिल रहा है. रोहित शुरुआती ओवरों में ही विपक्षी टीम पर ऐसा हमला बोल रहे हैं कि उसके कहर से टीमें अंत तक नहीं उबर पा रही हैं और अंत में भारतीय टीम विजेता के रुप में उभर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हुए रोहित शर्मा ने बाद के 4 मैचों में 311 रन बनाए जिसमें 1 शतक तथा 1 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 छक्के निकले हैं जो टूर्नामेंट में अबतक सर्वाधिक हैं.
क्या इंग्लैंड के खिलाफ दिखेगा बड़ा शतक?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वे पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाकर आउट हुए थे. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 40+ स्कोर किए लेकिन उसे अर्धशतक या शतक में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और माना जा रहा है कि इस विश्व कप में उनके बल्ले से और भी शतकीय पारियां देखने को मिल सकती हैं. भारत का अगला मैच इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को है. संभव है रोहित का अगला शतक इसी मैच में आ जाए.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को रौंदने के लिए रोहित-विराट को दी गई खास ट्रेनिंग, प्रैक्टिस देख चकरा जाएगा फैंस का सिर, VIDEO हुआ वायरल