अफ्रीका से पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर को हुआ दर्द, बाबर आजम पर निकाला गुस्सा, दिया मिर्ची लगने वाला बयान  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir angry on babar azam after defeted against South africa in world cup 2023

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में सफर लगभग समाप्त हो गया है. शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद मिली लगातार 4 हार ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने के उम्मीदों को खत्म कर दिया है. इस  निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा आलोचना किसी की हो रही है तो वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं.

बाबर आजम (Babar Azam) इस टूर्नामेंट में न ही अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर पाएं हैं और न हीं कप्तानी से. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों पर गौर करें तो विश्व कप के बाद बाबर को टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है. साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी पाकिस्तान कप्तान पर बड़ा बयान दिया है.

बाबर पर भड़के गौतम गंभीर

Gautam gambhir Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बाबर पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'बाबर आजम (Babar Azam) ने आजम ने कोई भी प्रभावी पारी नहीं खेली है. रिकॉर्ड और रैंकिंग से उन्हें ओवररेटेड बनाया गया है. सही मायने में नंबर वन वो होता है जो अपनी टीम के लिए मैच जीतता है.' गंभीर के इस बयान से साफ है कि वे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान कप्तान के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं और उन्हें कम से कम अब दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में रेट नहीं करते हैं.

बाबर आजम को बताया था टॉप स्कोरर

Babar Azam Babar Azam

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बाबर आजम (Babar Azam) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शायद अपने बयान पर अफसोस हुआ होगा. दरअसल, विश्व कप के शुरु होने से ठीक पहले स्टार स्पोर्ट्स ने सभी कमेंटेटर्स से सवाल पूछा था कि इस टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर कौन था. सबसे ज्यादा वोट शुभमन गिल और विराट कोहली के पक्ष में गिरे थे लेकिन  तब गौतम गंभीर ने बाबर आजम का नाम लिया था. अफसोस बाबर ने न सिर्फ पाकिस्ताान को निराश किया है बल्कि गंभीर के गलत साबित कर दिया.

बाबर आजम का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) का विश्व कप 2023 में बतौर बल्लेबाज बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. बाबर आजम ने पिछली 6 पारियों में 5, 10, 50, 18, 74, 50 रन बनाए हैं. 3 पारियों में तो वे फ्लॉप रहे हैं लेकिन जो 3 अर्धशतक दिख रहे हैं वे भी संघर्ष करते हुए काफी धीमी गति से बने हैं जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा बतौर कप्तान बाबर पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. कठिन समय में हमेशा उनके फैसले गलत साबित हुए हैं. खिलाड़ियों के सही इस्तेमाल और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करवाने के लिए प्रोत्साहित करने में भी वे असफल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- W,W,W… वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया को मिला दूसरा जहीर खान, सिर्फ 13 रन देकर कर डाले इतने शिकार

Gautam Gambhir babar azam Pakistan Cricket Team World Cup 2023