इयोन मोर्गन पर इस बात को लेकर भड़के गौतम गंभीर, कहा- मैं होता तो छोड़ देता कप्तानी

author-image
पाकस
New Update
इयोन मोर्गन पर इस बात को लेकर भड़के गौतम गंभीर, कहा- मैं होता तो छोड़ देता कप्तानी

IPL जीतने के लिए सभी आठ टीमें हरसम्भव प्रयास कर रही हैं। कोई बल्लेबाजों को बेहतर बना रहा है तो कोई गेंदबाजों से बेहतर की उम्मीद कर रहा है। अधिकतर टीमें आईपीएल का खिताब कम से कम एक बार जीत ही चुकी हैं। इन्हीं टीमों में से एक है कोलकाता नाईट राइडर्स, जिसके पूर्व कप्तान गौतम गम्भीर ने टीम को दो बार जीत दिलवाई है।

 उन्होंने 2011 से 2017 तक टीम का नेतृत्व किया था। उनके जाने के बाद से टीम कोलकाता कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। वर्तमान में इस टीम की कमान ओएन मोर्गन के हाथों में है। IPL 2021 में मोर्गन की अगुआई में टीम 10 में से 6 मैच गंवा चुकी है। बता दें कि कोलकाता के कप्तान ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है कि गौतम गम्भीर को नाखुश कर दिया है।

कप्तान मोर्गन को एनालिस्ट लीमन से लिए कोड

kkr ipl csk

IPL 2021 के 38 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे तब उन्हें टीम एनालिस्ट नाथन लीमन से कुछ कोड लेते हुए देखा गया। उनकी यह रणनीति पूर्व क्रिकेटर गौतम गम्भीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। गम्भीर ने यह तक कह दिया कि अगर ऐसा कुछ उनकी कप्तानी में हुआ होता तो वो तुरंत ही कप्तानी छोड़ देते। 

उन्होंने अपनी पूर्व टीम को इस हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाईस्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के एक सवाल के जवाब में गंभीर ने यह बातें कहीं। बता दें कि केकेआर के सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने के लिए एआर श्रीकांत की पसंद के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विश्लेषक नाथन लीमन को टीम में शामिल किया गया है

चेन्नई के खिलाफ दो विकेट से हारी कोलकाता की टीम

kkrcsk

IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा और अंतिम ओवर में चेन्नई ने रविन्द्र जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दो विकेट से जीत दर्ज कर ली। अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए

इस पारी में राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, आंद्रे रसेल व दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन खेल दिखायालक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। लेकिन, उनके विकेट नियमित अन्तराल पर गिरते रहे और अंत में रविन्द्र जडेजा की आक्रामकता से सीएसके मैच जीत गई

आकाश चोपड़ा आईपीएल 2021 ओएन मॉर्गन