दूसरा वनडे जीतने के लिए गौतम-शुभमन रचेंगे ये बड़ा षड्यंत्र, अब भारत को मात दे पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल
Published - 22 Oct 2025, 04:47 PM | Updated - 22 Oct 2025, 04:51 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे में हुई हार के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले पर हैं।
दूसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल ने एक नया षड्यंत्र रचा है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए भारत को मात देना मुश्किल हो जाएगा। चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।
दूसरा वनडे जीतने के लिए Gautam Gambhir-शुभमन ने रचा षड्यंत्र
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसकी अहमियत भली-भांति जानते हैं। इसी वजह से टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभ्मन गिल ने ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए षड्यंत्र रचा है और जमकर तैयारी की है।
दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज में बराबरी करने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल ने एक नई चाल चली है। टीम की प्लेइंग इलेवन में वह एक बड़ा बदलाव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। चलिए उस बदलाव के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं गंभीर-शुभमन
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
कुलदीप यादव को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अगर टीम की बात की जाए तो कुलदीप यादव को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस मुकाबले में मौका दे सकते हैं। कुलदीप को पर्थ वनडे में मौका नहीं मिला था, और कहीं ना कहीं भारतीय टीम को उनकी कमी भी खली थी। लेकिन अब एडिलेड वनडे मुकाबले में उन्हें मौका मिल सकता है।
वाशिंगटन सुंदर की जगह मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
भारतीय टीम की बात की जाए तो पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिला था. लेकिन सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे। अब कुलदीप यादव की वापसी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) करवा सकते हैं। कुलदीप ने पिछले कुछ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उन्हें पर्थ में क्यों नहीं खिलाया गया था यह बिल्कुल समझ से परे नजर आया था।
कुलदीप यादव को बाहर रखने से कई पूर्व क्रिकेटर भी नाराज नजर आए थे। क्योंकि कुलदीप पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। सबसे बड़े मैच विनर को ही पर्थ वनडे से बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया में होगी स्टार खिलाड़ी की वापसी, बतौर कप्तान मैदान पर करेगा कमबैक