एक बार फिर होने जा रही है गंभीर-अफरीदी की लड़ाई! नोट कर लीजिए तारीख और समय, इस चैनल पर दिखेगा LIVE

Published - 17 Aug 2023, 07:54 AM

एक बार फिर होने जा रही है Gautam Gambhir-Shahid Afridi की लड़ाई! नोट कर लीजिए तारीख और समय, इस चैनल प...

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बीच मैदान पर होने वाली बहस भारत-पाकिस्तान मैच में मसाला डालती थी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद फैंस इस बहस को काफी मिस करते हैं. लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों के बीच ये बहस एक बार फिर देखने को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों खिलाड़ी एक बार फिर कहां मैदान साझा करने जा रहे है..

Gautam Gambhir यूएस मास्टर टी10 लीग में नजर आएंगे

Gautam Gambhir and Shahid Afridi

दरअसल अमेरिका में यूएस मास्टर टी10 लीग शुरू होने वाली है. इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मशहूर खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आने वाले हैं. इस लीग में टीम इंडिया समेत दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं. लीग में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

आपस में भिड़ेंगे गंभीर और अफरीदी!

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जहां यूएस मास्टर टी10 लीग में न्यू-जर्सी लीजेंड्स का हिस्सा हैं, वहीं पाकिस्तान के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी न्यूयॉर्क वॉरियर्स के लिए खेलेंगे. ऐसे में जब ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. साथ ही दोनों के बीच क्रिकेट का महासंग्राम भी देखने को मिलने वाला है. ऐसे में यह तय है कि फैंस को अपने पुराने खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

कब और कहां देख सकते हैं LIVE

जानकारी के लिए बता दें कि यूएस मास्टर टी10 लीग 18 से 27 अगस्त तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी. शीर्ष पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें कि इस लीग में 10-10 ओवर मैच खेले जाएंगे.

वहीं मैच की टाइमिंग की बात करें तो भारतीय समय के मुताबिक पहला मैच शाम 6:30 बजे, दूसरा मैच 8:45 बजे और तीसरा मैच सुबह 10:45 बजे खेला जाएगा. इस लीग को आप भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.

ये भी पढें : VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर