गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही रोहित-विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है बगावत, घमंड में रहता है चूर 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir के हेडकोच बनते ही रोहित-विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है बगावत, घमंड में रहता है चूर 

Gautam Gambhir: भारतीय हेड कोच की रेस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे आगे चल रहा है. टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ही भारतीय टीम के अगले कोच होंगे. अगर गंभीर भारतीय हेड कोच बनते हैं तो विराट कोहली और रोहित शर्मा से नहीं बल्कि किसी दूसरे खिलाड़ी से उनकी टेंशन बढ़ सकती है. इस खिलाड़ी के ऊपर घमंड में चूर रहने का आरोप भी कई बार लग चुका है.

विराट कोहली से हो चुकी है दोस्ती

  • आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी. कई महीनों तक ये खिलाड़ी एक दूसरे को नजरअंदाज़ कर रहे थे.
  • लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान गंभीर और कोहली की दोस्ती का वीडियो सामने आया था. जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बात-चीत कर रहे थे.
  • वहीं रोहित शर्मा और गंभीर भी एक दूसरे से अच्छी बॉंडिंग साझा करते हैं. ऐसे में अगर गंभीर भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो रोहित और विराट से उनकी टेंशन देखनो को नहीं मिलेगी.

इस खिलाड़ी से हो सकती है अनबन

  • माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप 2024 के बाद सफेद गेंद क्रिकेट से दूरी बना लें. ऐसे में कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे आता है.
  • अगर हार्दिक भारतीय कप्तान बनते हैं और गंभीर को उनके साथ बतौर कोच मिलकर काम करना पड़ा तो ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन हो सकती है.
  • गंभीर एक अनुशासित ज़िंदगी जीते हैं और वे पार्टी और मस्तियों से दूर रहते हैं, जबकि हार्दिक उनकी सोच से विपरीत हैं. उन्हें पार्टियां और मौज मस्ती करना अधिक पसंद है.

साल 2027 तक रहेगा कार्यकाल

  • बीसीसीआई ने 13 मई से 27 मई तक नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. जिसके लिए कई भारतीय दिग्गजों के अलावा कई विदेशी दिग्गजो ने आवेदन भरे हैं.
  • नए कोच का कार्यकाल तीन सालों तक रहने वाला है. यानी जो भी भारतीय हेड कोच बनेगा उसका कार्यकाल 31 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहने वाला है. फिलहाल भारतीय टीम का कोच होगा? इस पर संशय बरकरार है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

Gautam Gambhir Virat Kohli team india Rohit Sharma hardik pandya