टीम इंडिया से हमेशा के लिए होगी है इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, गौतम गंभीर और अगरकर ने सुना दिया आखिरी फैसला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir , Ajit Agarkar , Mayank Agarwal , Shreyas Iyer, KS Bharat , Team India

Gautam Gambhir: टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में नजर आने वाली है। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहले मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम के ऐलान के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि टीम इंडिया से तीन भारतीय खिलाड़ियों के दरवाजे जल्द ही बंद होने वाले हैं। क्योंकि कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को अब उन पर भरोसा नहीं रहा। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir और अगरकर इन 3 खिलाड़ियों की करेंगे छुट्टी!

केएस भरत

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएस भरत को टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने निराश किया। वे हर मौके पर बेहद खराब प्रदर्शन करते नजर आए हैं। खास तौर पर उनकी बल्लेबाजी बेहद निम्न स्तर की रही, यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) और अजीत अगरकर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया।

उम्मीद है कि भविष्य में भी उन्हें वैसा मौका नहीं मिलेगा। अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में भरत के बल्ले से सिर्फ 221 रन ही निकले हैं।

श्रेयस अय्यर

भारत के अलावा इस बात की संभावना है कि श्रेयस अय्यर को मौका न मिले। उन्हें वनडे में भारत के लिए जरूर मौका मिल सकता है,जो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया था। लेकिन टेस्ट में उन्हें दोबारा मौका मिलना मुश्किल है। सबसे पहले तो टेस्ट में उनका प्रदर्शन खराब रहा है।

दूसरे, उन्होंने अब तक घरेलू टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं किया है। अगर उनके करियर की बात करें तो अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 811 रन बनाए हैं।

केएल राहुल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर जल्द केएल राहुल के ही टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। आपको बता दें कि राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ मौका जरूर मिला है। लेकिन यह सीरीज उनके लिए टीम में अपनी जगह बरकरार रखने का आखिरी मौका है। इसकी वजह सरफराज खान का हालिया टेस्ट प्रदर्शन है जो चयनकर्ताओं को प्रभावित कर रहा है।

यही वजह है कि राहुल को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। नहीं तो उन्हें बाहर किया जा सकता है। अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो राहुल के नाम 50 टेस्ट में 2863 रन हैं। केएल ने टेस्ट में शतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें :6 चौके- 5 छक्के.., पंजाब किंग्स के इस खूंखार ऑलराउंडर ने कंगारूओं को जी भर पीटा, 87 रन बनाकर दिलाई जीत

Gautam Gambhir team india shreyas iyer MAYANK AGARWAL Ajit Agarkar KS Bharat