इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को जबरदस्ती ले जा रहे हैं गंभीर और अगकर, बार-बार मना करने के बावजूद मनाने में जुटी BCCI
Published - 10 May 2025, 01:37 PM | Updated - 10 May 2025, 01:40 PM

Table of Contents
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में अगले महीने टीम इंडिया को विदेशी दौरे यानी इंग्लैंड के लि रवाना होना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा. लेकिन, रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में घिर गई है.
उनकी जगह नए कप्तान की तलाश जारी है. वहीं एक ओर बड़ा खिलाड़ी इग्लैंड दौरे से पहले संन्यास की योजना बना रहा है. लेकिन, हेड कोच बोर्ड उस खिलाड़ी को मनाते हुए जबरन इस टेस्ट सीरीज पर ले जा रहे है. चलिए आपको बताते हैं कौन ह वो खिलाड़ी ?
इस खिलाड़ी को मनाने में लगे हैं Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. उनके कार्यकाल में भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, हेड कोच की पूरी कोशिश रहेगी कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया जाए. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लेकर उनकी टेंशन बढ़ा दी है.
वहीं अब विराट कोहली को लेकर खबरे हैं कि वो इस दौरे से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, बोर्ड औरगौतम गंभीर नहीं चाहते है कि किंग कोहली ऐसा कदम उठाए. Espncricinfo के मुताबिक विराट ने बीसीसीआई को बताया कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर उनका अनुभव अहम होगा.
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1921068710745231408
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का नहीं चला था बल्ला
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट से संन्यास लेने से अवगत करा चुके हैं. इसके पीछे कारम हो सकता है कि पिछले कुछ महीनों में उनकी फॉर्म सवालों के घेरे में रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा था.उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए थे.
कोहली ने साल 2011 में किया था डेब्यू
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे महान बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत के लिए वो सब कुछ किया जो एक खिलाड़ी का सपना होता है.बता दें कि टेस्ट में उनके नाम काफी कई बड़ी उपलब्धि है. कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.वहीं अबतक इंग्लैंड दौरे से पहले 123 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 210 पारियों में उनके बल्ले से 9230 रन निकले. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है.
Tagged:
GautamGambhir Virat Kohli ENG vs IND 2025 bcci Ajit Agarkar