Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था. जिसके बाद भारत को 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच नियुक्त किया गया. उनके राज में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है. लेकिन, एक होनहार खिलाड़ी ऐसा है जो शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी टीम इंडिया में सिलेक्ट नहीं हो पा रहा है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे...
Gautam Gambhir के राज में वापसी के रास्ते हुए बंद
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने यंग टीम का चुनाव किया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीब माने जाने वाले वरूण चक्रवर्ती की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई हैं. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चुना गया. जिसके बाद फैंस ने सिलेक्शन कमेटी की मंशा पर सवाल खड़े किए.
ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई नाइंसाफी ?
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बांग्लादेश खिलाफ मौका ना मिलने पर उनके समर्थक चयनकर्ताओं पर भेदभाव का आरोप लगा रहे है. पिछली 2 सीरीज में फ्लॉप रहे रियान पराग लागातार तीसरी टी20 सीरीज का हिस्सा है. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर लिए हैं.
दलीप ट्रॉपी में ऋतुराज ने 2 अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि जिम्बाब्वे के विरूद्ध नाबाद 77* रन और 49 रनों की पारी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ चुना जाना चाहिए था
टी20 रैंकिंग में Ruturaj Gaikwad का है दबदबा
इंटरनेशनल काउंसिल परिषद (ICC) की ताजा टी20 रैकिंग में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का दबदबा कायम है. टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करे तो गायकवाड़ 664 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है. जबकि उनके अलावा दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव और तीसरे खिलाड़ी के यशस्वी जायसवाल चौथे पायदान पर विराजमान है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
यह भी पढ़े: CSK नहीं चाहती है ‘धोनी’ IPL 2025 में खेले, CEO ने फ्रेंचाइजी छोड़ने के लिए दिया इतने करोड़ का ऑफर?