'एक नई टीम के लिए बेहद ही शानदार....' Gautam Gambhir ने LSG के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Published - 26 May 2022, 08:02 AM

Gautam Gambhir: आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 14 रनों से मात खानी पड़ी। लिहाजा टीम का आईपीएल 2022 के खिताब का सपना चकनाचूर हो गया। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुवार को सोशल मीडिया का सहारा लिया और एलिमिनेटर में आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद टीम को अगले साल मजबूत वापसी के लिए समर्थन दिया।
Gautam Gambhir ने LSG के IPL 2022 एलिमिनेटर हारने के बाद शेयर किया ये पोस्ट
टूर्नामेंट की दो नई टीमों में से एक, एलएसजी कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 14 रन से हारने के बाद आईपीएल 2022 से बाहर हो गई। एलएसजी सीजन की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही थी और खिताब के लिए एक मजबूत चुनौती पेश करने के लिए तैयार दिख रहा था।
लेकिन केएल राहुल एंड कंपनी ने थोड़ा सा गति खो दी और लीग स्टेज के अंत में तीसरे स्थान पर रहकर खत्म किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुवार को सोशल मीडिया का सहारा लिया और एलिमिनेटर में आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद टीम को अगले साल मजबूत वापसी के लिए समर्थन दिया।
"आज लक अच्छा नहीं था लेकिन एक नई टीम के लिए बेहद ही शानदार टूर्नामेंट रहा। हम और मजबूत होकर वापस आएंगे। जब तक हम दोबारा नहीं मिलते!"
ऐसा रहा है RCB vs LSG मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RCB vs LSG) के बीच संपन्न हुए निर्णायक एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और विरोधियों को बल्लेबाजी का न्योता दिया। नतीजतन पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 208 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया। जिसे हासिल करने में असफल रही। टीम बैंगलोर के खिलाफ 193 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप लखनऊ को बैंगलोर के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Tagged:
IPL 2022 RCB vs LSG RCB vs LSG IPL 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर