गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो भारत ही बनेगा चैंपियन

Published - 30 Dec 2023, 07:37 AM

Gautam Gambhir ने टीम इंडिया को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो भारत ही...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विवादों का चोली दामन का साथ है। अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। गौतम गंभीर अपने तीखे बयानों और सटीक विश्लेषण के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। वह किसी भी विषय पर अपनी राय देने से नहीं कतराते हैं। इसी बीच उन्होंने (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर ऐसा बात कह डाली, जिसको सुनकर भारतीय फैंस काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।

Gautam Gambhir ने दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र!

Gautam gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर 'एक्स' (पहले ट्विटर) के जरिए क्रिकेट फैंस के साथ बातचीत करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वह फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। वहीं, हाल ही में गौतम गंभीर न फैंस के लिए प्रश्नोत्तर सेशन आयोजित किया था।

इसमें एक फैन ने उनसे सवाल किया कि "आप भारत के सबसे बड़े मैचों के खिलाड़ियों में से एक हैं। आप उन भारतीय क्रिकेटरों को क्या सलाह देंगे जो भविष्य में बड़े मैच खेलेंगे, खासकर आगामी टी20 विश्व कप में?" तो इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि "खिलाड़ी बस छवि बनाने के चक्कर में न पड़ें. वास्तविक रहकर खेलें!" हालांकि, उनके इस उत्तर से प्रशंसक काफी प्रभावित नजर आए।

अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर किया खुलासा

Gautam gambhir

गौतम गंभीर ने X पर आयोजित किए Q&A सेशन सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक फैन ने पूर्व खिलाड़ी से यहां तक पूछ लिया कि “आप हमेशा इतने विवादित बयान क्यों देते हैं? #AskGG।” इसका बेधड़ाक बयान देते हुए उन्होंने कहा कि “मैं वही चीज कहता हूं, जो मैं महसूस करता हूं। आपको सोचना चाहिए कि इन विवादों से किसे फायदा होता है!” वहीं, अब उनका (Gautam Gambhir) यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर